छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

100 रुपए की शराब ट्रक ड्राइवर को पड़ी भारी, 41 हजार का लगा जुर्माना - कांकेर यातायात पुलिस

कांकेर में एक ट्रक ड्राइवर को शराब पीकर वाहन चलाना भारी पड़ गया है. कोर्ट ने ट्रक के मालिक और ड्राइवर दोनों पर जुर्माना लगाया.

kanker crime news
कांकेर क्राइम न्यूज

By

Published : Feb 10, 2022, 11:15 PM IST

कांकेर: शराब पीकर ट्रक चलाना ट्रक ड्राइवर और उसके मालिक दोनों को महंगा पड़ गया. शराब पीकर वाहन चालाने की वजह से पुलिस ने ट्रक ड्राइवर पर भारी जुर्माना लगाया है. इस केस में कोर्ट ने भी ट्रक ड्राइवर और उसके मालिक को जुर्माना लगाया है. दरअसल ट्रक ड्राइवर शराब के नशे में बिना लाइसेंस के वाहन चला रहा था.

शराब के नशे में बिना लाइसेंस के ट्रक चलाते पाए जाने पर न्यायालय ने ट्रक चालक को तो जुर्माने केसाथ दंडित किया. उसके साथ ही कोर्ट ने ट्रक के मालिक को भी फाइन लगाया है. 9 फरवरी को पुलिस थाना कांकेर की टीम द्वारा वाहनों की जांच के दौरान ट्रक क्रमांक सीजी 19 बीएच 1905 को रोककर जांच किया गया. इस जांच में ट्रक ड्राइवर ओम प्रकाश दुबे नशे की हालत में पाया गया. उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था. इसके बाद ट्रक के मालिक दीपांकर विश्वास पर भी कार्रवाई हुई. मामला कोर्ट पहुंचा तो कोर्ट ने दोनों पर जुर्माना लगाया. दोनों पर कुल 41,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया.

कांकेर में ट्रैफिक पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. यातायात विभाग ने भी शहर में सघन चेकिंग अभियान चला रखा है. यही वजह है कि इस तरह की चेकिंग के बाद यह मामला खुला और आरोपी पर कार्रवाई हुई. यातायात विभाग लगातार लोगों से शराब पीकर वाहन नहीं चलाने की अपील करता है. फिर भी लोग लगातार इस तरह की गलती करते हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details