कांकेर: पुलिस लगातार नशीली दवाईयों का कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने मंगलवार को नशीली दवाईयों का कारोबार करने वाले आरोपी उमाशंकर श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक पर पहले भी अवैध कारोबार के 10 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं.
नगर निरीक्षक डीएस देहारी ने बताया कि शहर के पंडरीपानी शराब दुकान के पास मुखबिर की सूचना पर प्रतिबंधित नशीली दवाई बेचने वाले आरोपी उमाशंकर श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया है. आरोपी आमापारा का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपी के पास से 104 ट्रामाडोल, 490 अल्प्राजोलम बरामद किया है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (नारकोटिक्स ड्रग्स साइकोट्रोपिक सब्सटेंस ) के तहत कार्रवाई की जा रही है.