छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर: भारी मात्रा में दवाईयों के साथ नशे का कारोबारी गिरफ्तार - नशे का कारोबार

कांकेर में पुलिस ने नशे का कारोबार करने वाले आरोपी उमाशंकर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.

Recovered Drugs
बरामद की गई नशे की दवाईयां

By

Published : Jan 27, 2021, 12:34 PM IST

Updated : Jan 28, 2021, 10:18 AM IST

कांकेर: पुलिस लगातार नशीली दवाईयों का कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने मंगलवार को नशीली दवाईयों का कारोबार करने वाले आरोपी उमाशंकर श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक पर पहले भी अवैध कारोबार के 10 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं.

नशे का कारोबारी गिरफ्तार

नगर निरीक्षक डीएस देहारी ने बताया कि शहर के पंडरीपानी शराब दुकान के पास मुखबिर की सूचना पर प्रतिबंधित नशीली दवाई बेचने वाले आरोपी उमाशंकर श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया है. आरोपी आमापारा का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपी के पास से 104 ट्रामाडोल, 490 अल्प्राजोलम बरामद किया है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (नारकोटिक्स ड्रग्स साइकोट्रोपिक सब्सटेंस ) के तहत कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें: नशीली दवाइयों का कारोबार करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

नशीली दवाईयों की अवैध बिक्री

नगर निरीक्षक ने बताया कि अवैध नशीली दवाईयों की बिक्री को लेकर लगातार शिकायत मिल रही थी. इससे पहले भी अवैध गांजे की बिक्री मामले में उमाशंकर श्रीवास्तव के ऊपर केस पंजीबद्ध है. इससे पहले भी कोतवाली पुलिस ने नशीली दवाईयों के साथ दो युवकों को पकड़ा था. युवकों के पास से पुलिस ने तीन अलग-अलग प्रकार की दवाईयां बरामद की थीं. पुलिस के अनुसार यह दवाईयां नशे के लिए इस्तेमाल की जाती हैं.

पढ़ें: नशे के चपेट में आ रहे कांकेर के युवा

Last Updated : Jan 28, 2021, 10:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details