छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

प्रदेश को दिवालिया कर देगी कांग्रेस सरकार, 2 महीने में लिया 12 हजार करोड़ का कर्ज : रमन - loksabha election news

रमन सिंह ने कांकेर में अपने भाषण के दौरान शायराना अंदाज में तंज कसते हुए कहा कि, 'प्रदेश की भूपेश सरकार ने 2 माह में ही प्रदेश को कर्ज में डुबो दिया है.

रमन सिंह

By

Published : Mar 26, 2019, 5:25 PM IST

कांकेर :पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने लोकसभा प्रत्याशी मोहन मंडावी के प्रचार में रोड शो किया. इसके बाद मंडावी के नामांकन प्रकिया में भी शामिल हुए. इस दौरान रमन सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा.


रमन सिंह ने कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि, 'भूपेश बघेल के नरवा, गरवा, घुरवा और बारी के लिए पैसा कहां है'. उन्होंने शायराना अंदाज में तंज कसते हुए कहा कि, 'प्रदेश की भूपेश सरकार ने 2 माह में ही प्रदेश को कर्ज में डुबो दिया है. प्रदेश पर 2 महीने में ही 12 हजार करोड़ का कर्ज लद गया है, जबकि 15 साल में हमारी सरकार ने 28 हजार का करोड़ का कर्ज लिया था'.

वीडियो


प्रदेश को दिवालिया कर देगी भूपेश सरकार
उन्होंने ये भी कहा कि, 'ये सरकार तो 4 माह में ही 15 साल के बराबर कर्ज लेकर प्रदेश को दिवालिया कर देगी. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों के लिए तरह-तरह की योजनाएं लागू की थीं, जिसे भूपेश सरकार ने बंद कर जनता के साथ अन्याय किया है'. इस दौरान उन्होंने जनता से कांकेर लोकसभा प्रत्याशी मोहन मंडावी को जीत दिलाकर पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार फिर से बनाने की अपील की.


सुमित्रा के बारे में बोलने से बचते रहे रमन
रमन सिंह से सुमित्रा मारकोले के बागी होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने ये कहकर पल्ला झाड़ लिया कि, 'एक-दो लोग नाराज होंगे ही. सुमित्रा को मनाने के सवाल पर जवाब देने से बचते रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details