छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

डॉ. प्रियंका शुक्ला ने कांकेर कलेक्टर का कार्यभार संभाला - डॉ प्रियंका शुक्ला ने कांकेर कलेक्टर का कार्यभार संभाला

डॉ. प्रियंका शुक्ला ने कांकेर के कलेक्टर का पद संभाल लिया है. कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने कहा कि राज्य शासन की प्राथमिकता का ध्यान में रखते हुए योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन किया जायेगा.

Collector Priyanka Shukla
कलेक्टर प्रियंका शुक्ला

By

Published : Jul 4, 2022, 9:54 PM IST

कांकेर:कांकेर जिले के 20 वां कलेक्टर के रूप में नव पदस्थ कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने सोमवार को कार्यभार संभाल लिया है. डॉ. प्रियंका शुक्ला एमबीबीएस की पढ़ाई की है और साल 2009 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. जशपुर के कलेक्टर भी रही हैं.

यह भी पढ़ें:युवाओं को सशक्त बनाने में रहेगा रायपुर के नए कलेक्टर का फोकस, जानिए उनकी रणनीति ?

नवपदस्थ कलेक्टर डाॅ. प्रियंका शुक्ला ने कहा कि "राज्य शासन की प्राथमिकता का ध्यान में रखते हुए योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन किया जायेगा. शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी इत्यादि मूलभूत सुविधाओं के अलावा महिला स्व-सहायता समूहों की आय बढ़ाने के प्रयास किये जायेंगे. उचित मूल्य की दुकान, स्कूल एवं आंगनबाड़ी समय पर खुले. बच्चों को उत्कृष्ट और गुणवत्तायुक्त शिक्षा मिले. विद्यार्थियों को कैरियर गाइडेंस प्रदान करने की दिशा में कार्य किये जायेंगे."

कलेक्टर ने कहा कि "प्रत्येक स्कूल में एक शिक्षक को नोडल बनाया जायेगा. राजस्व प्रकरणों को त्वरित निराकरण के प्रयास होंगे. वन विभाग के सहयोग से लघु वनोपज के वेल्यू एडिशन का प्रयास किया जायेगा. मीडिया प्रतिनिधियों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि जिले के समन्वित विकास के लिए लगातार कार्य किये जायेंगे."

बता दें कि, कांकेर जिले के कलेक्टर का कार्यभार ग्रहण करने के पहले विशेष सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और अतिरिक्त प्रभार मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, संचालक आयुष, संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास के पद पर पदस्थ थीं. कार्यभार ग्रहण करने के बाद डॉ. प्रियंका शुक्ला ने कलेक्ट्रेट के विभिन्न कक्ष और कलेक्टोरेट परिसर स्थित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details