छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

डेढ़ घंटे तक सीने की दर्द से तड़पता रहा मरीज, नहीं पहुंचे डॉक्टर

कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर के उप स्वास्थ्य केंद्र में लगभग डेढ़ घण्टे तक अपनी छाती के दर्द से एक मरीज तड़पता रहा और अस्पताल में एक भी डॉक्टर मौजूद नहीं थे.

By

Published : Sep 22, 2019, 11:21 AM IST

Updated : Sep 22, 2019, 1:44 PM IST

डेढ़ घण्टे तक छाती के दर्द से तड़पता रहा मरीज

कांकेर: भानुप्रतापपुर के उप स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर की बड़ी लापरवाही सामने आई है. अस्पताल में एक मरीज डेढ़ घण्टे तक सीने के दर्द से तड़पता रहा, लेकिन डॉक्टर साहब उस वक्त अपने घर में आराम फरमा रहे थे और लगभग डेढ़ घंटे बाद वे अस्पताल पहुंचे है.

डेढ़ घंटे तक सीने की दर्द से तड़पता रहा मरीज

भानुप्रतापपुर क्षेत्र के साल्हे गांव के रहने वाले आमर सिंह टेकाम को शनिवार की बीती रात अचानक सीने में तेज दर्द उठा, जिसके बाद उसकी मां उसे लेकर भानुप्रतापपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंची, लेकिन स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर मौजूद नहीं थे और स्टाफ नर्स ने मरीज का इलाज शुरू किया.

इसके बाद काफी देर तक जब डॉक्टर अस्पताल नहीं पहुंचे तो मरीज के परिजनों ने नाराजगी जताई. अस्पताल के स्टाफ की ओर से बताया गया कि डॉक्टर को फोन पर जानकारी दे दी गई है वे जल्द ही आ जाएंगे, बावजूद इसके डॉक्टर लगभग डेढ़ घंटे बाद डॉक्टर अस्पताल पहुंचे.

Last Updated : Sep 22, 2019, 1:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details