कांकेर: दीपावली और धनतेरस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ सिन्हा ने सुदूर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में ग्रामीणों से भेंट मुलाकात किया. इस दौरान क्षेत्र के विकास संबंधित निर्माण कार्यों का जायजा भी उन्होंने लिया है. पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ कुमार सिन्हा ने जिले के ग्राम मर्दापोटी, इरादाह,मर्रापी, कलमुच्चे, गुमझीर पूसाघाटी, मल्लाजकुडुम क्षेत्र का दौरा किया. भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों से भेंट मुलाकात कर लोगों से चर्चा की और उन्हें दीपावली और धनतेरस की बधाई दी. धनतेरस त्योहार के दिन जिले के पुलिस अधीक्षक को अपने गांव में उपस्थित पाकर ग्रामीण जन खुश हो गए.
धनतेरस दिवाली पर कांकेर एसपी शलभ सिन्हा ने किया ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा - पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ सिन्हा
कांकेर में दिवाली पर एसपी शलभ सिन्हा ने नक्सल प्रभावित इलाकों का दौरा किया है. वह खुद मोटरसाइकिल चलाकर कांकेर के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे और लोगों को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी.
शलभ सिन्हा ने ग्रामीणों से की चर्चा: ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से जम कर संवाद किया. पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों की बातों को ध्यान से सुना. उनकी समस्याएं जानी तथा यथा संभव ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया.पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कांकेर पुलिस हमेशा उनकी सहायता को तैयार है.
SP शलभ सिन्हा एक साल पहले तब सुर्खियों में आए थे. जब वह नक्सलगढ़ में पहुंचे. जिस जगह पर माओवादियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगी 5 वाहनों को फूंका था. उसी जगह जली हुई वाहनों के आगे SP ने चश्मा पहन कर बुलेट खड़ी की और उस पर बैठ गए. एसपी ने अपने अंदाज में नक्सलियों को टशन दिखाया है. साथ ही ग्रामीणों से कहा कि अब तो सड़क यहीं बनेगी. सड़क निर्माण में सुरक्षा दी जाएगी. इसी जगह वर्दीधारी नक्सलियों ने वाहनों में आगजनी कर खुद की तस्वीर शूट करवाई थी.