छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

डीआईजी टीआर पैकरा ने किया फुटबॉल मैच का शुभारंभ - छत्तीसगढ़ न्यूज

कांकेर जिले में पुलिस की ओर से फुटबॉल प्रतियोगिता 2019 का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में दो स्कूलों के छात्रों ने हिस्सा लिया था, जिसमें हाई स्कूल कोदागांव की टीम रनर अप रही.

डीआईजी टी. आर. पैकरा ने किक मारकर किया फुटबॉल मैच का शुभारंभ

By

Published : Oct 19, 2019, 9:18 PM IST

Updated : Oct 19, 2019, 11:07 PM IST

कांकेर: जिला पुलिस द्वारा रावघाट परियोजना क्षेत्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता 2019 का आयोजन कराया गया. अंतागढ़ के उन्मुक्त खेल मैदान प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया. इस प्रतियोगिता में नवीन पीएमटी छात्रावास और हाई स्कूल कोदागांव के छात्रों ने हिस्सा लिया. इसमें हाई स्कूल कोदागांव की टीम 2-0 से जीत हासिल की है.

डीआईजी टीआर पैकरा ने किया फुटबॉल मैच का शुभारंभ

मौके पर डीआईजी टीआर पैकरा ने मैदान में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि, बच्चों को सामने लाने के लिए स्थानीय स्तर रावघाट परियोजना के नाम से फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. अंदरूनी क्षेत्र के बच्चों की प्रतिभा को निखारने की भी भरपूर कोशिश की जा रही है.

जनता के बीच का डर खत्म करना ही हमारा उद्देश्य है
टीआर पैकरा ने बताया कि उनका उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा को उजागर करना है. उन्होंने कहा कि पुलिस और जनता के बीच का डर खत्म करना ही उनका उद्देश्य है. साथ ही उन्होंने आगे कहा कि लोगों को अपनी बातों को बिना भय के साथ पुलिस तक पहुंचानी चाहिए और नक्सलवाद जैसी समस्या का निराकरण कर लोगों को जागरूक करना चाहिए. उन्होंने कहा कि ग्रामीण जागरूक होंगे तो निश्चित रूप से नक्सली समस्या का निराकरण होगा.

Last Updated : Oct 19, 2019, 11:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details