छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जिला पंचायत CEO और उनका डेढ़ साल का बच्चा कोरोना पॉजिटिव

जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. सोमवार को जिला पंचायत सीईओ (CEO) भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिससे प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है.

District Panchayat CEO found Corona positive
जिला पंचायत CEO कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Sep 7, 2020, 11:51 PM IST

कांकेर: जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है. जिला पंचायत सीईओ भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. साथ ही उनका डेढ़ साल का बेटा भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिले में बीएसएफ के बाद अब जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों पर कोरोना कहर टूटा है.

अधिकारी और कर्मचारी सभी कोरोना की जद में

जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को जिला प्रशासन की उदासीनता किसी से छिपी नहीं है. मुख्यमंत्री ने भी जिले के कलेक्टरों को लॉकडाउन के लिए अधिकार दे रखा है. लेकिन कांकेर शहर में लगातार मामले बढ़ने के बाद भी अब तक लॉकडाउन को लेकर कोई हलचल नहीं है. कलेक्ट्रेट, जिला पंचायत, तहसील, स्टेट बैंक सभी के कर्मचारी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. तहसीलदार भी कोरोना की जद में आ चुके हैं. अब जिला पंचायत सीईओ के पॉजिटिव पाए जाने से प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है.

कांकेर: कलेक्टर के खिलाफ पत्रकारों का विरोध प्रदर्शन, सरकार से कार्रवाई की मांग

जिला पंचायत अध्यक्ष भी थे पॉजिटिव

जिला पंचायत सीईओ के पहले जिला पंचायत अध्यक्ष भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. जिसके बाद से जिला पंचायत का दफ्तर सील कर दिया गया है. जिला पंचायत के दो कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर लोग लगातार सख्त एक्शन की मांग कर रहे हैं. ऐसे में प्रशासन का उदासीन रवैया समझ से परे है.

जिले में 309 एक्टिव केस

कांकेर में सोमवार को 17 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. जिले में अब तक कोरोना के कुल 826 मरीज सामने आ चुके हैं. जिसमें से 512 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. जिले में अब भी 309 केस एक्टिव हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details