छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Kanker: अवैध कब्जा हटाने को लेकर विवाद, 9 लोगों पर बलवा का केस दर्ज - कांकेर पुलिस थाना

कांकेर के झुनियापारा में जमीन पर अवैध कब्जा को लेकर विवाद हो गया है. अवैध कब्जा हटाने पहुंचे पटवारी और पहले पक्ष के लोगों पर पीड़िता ने दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ बलवा का केस दर्ज किया है. Dispute regarding removal of illegal possession in kanker

Dispute regarding removal of illegal possession
अवैध कब्जा हटाने को लेकर विवाद

By

Published : Apr 14, 2023, 7:52 PM IST

कांकेर:जमीन पर अवैध कब्जा को लेकर कांकेर के झुनियापारा में बड़ा विवाद सामने आया है. शहर के झुनियापारा में लंबे समय से चल रहा जमीन विवाद था. मामले में एक पक्ष ने जबरदस्ती जेसीबी से दीवार तोड़ दी, जिसके बाद बवाल खड़ा हो गया. पटवारी समेत एक पक्ष पर आरोप है कि, तोड़फोड़ रोकने के दौरान उनके द्वारा पीड़िता से दुर्व्यवहार किया गया है. युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामले में पटवारी समेत कुल 9 के खिलाफ बलवा का मामला दर्ज किया है.

कोर्ट के स्टे ऑर्डर के बाद भी किया तोड़फोड़: पीड़िता ने बताया कि "झुनियापारा कांकेर स्थित 10 डिसमिल जमीन है, जिस पर उसका तीन पीढ़ी से कब्जा है. वहां वर्तमान में निर्माण कार्य जारी है. अनावश्यक रूप से इसमें कुछ लोग अपना कब्जा जता रहे हैं. इसे लेकर न्यायालय ने स्टे ऑर्डर भी दिया है. इसके बावजूद 12 अप्रैल को डिकेश कश्यप अपने 8 साथियों, पटवारी और अन्य लोगों के साथ जेसीबी लेकर झुनियापारा पहुंचे. सभी लोग युवती से विवाद करने लगे, मना करने के बाद भी तोड़फोड़ जारी रहा."

यह भी पढ़ें:kanker: नगर पालिका के प्लेसमेंट कर्मचारियों का हल्ला बोल

"जान से मारने और दुष्कर्म की दी धमकी": युवती ने आरोप लगाया है कि, "आरोपियों ने उसके साथ गाली-गलौज किया, सरेआम बेइज्जत करने कपड़े खींचने लगे. उससे दुर्व्यवहार की भी कोशिश की गई." युवती ने यह भी आरोप लगाया है कि "जान से मारने और दुष्कर्म की धमकी भी दी गई है, जिससे युवती डर गई." डर और मानसिक रूप से प्रताड़ित होने के कारण युवती तत्काल थाना नहीं पहुंची. जब आरोपी वहां से चले गए, तब युवती ने शिकायत कांकेर पुलिस थाना में दर्ज कराई है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details