कांकेर: नगरीय निकाय चुनाव के लिए टिकट वितरण के बाद बीजेपी में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीजेपी के चुनाव समिति की सदस्य पूर्व विधायक सुमित्रा मारकोले और संजय नगर से प्रत्याशी बनाई गई राबिया मेमन के बीच विवाद छिड़ गया है.
पूर्व विधायक सुमित्रा मारकोले ने राबिया मेमन के पति और उनके साथियों पर जातिगत अपशब्द कहने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
भाजपा ने पहले संजय नगर वार्ड से चित्ररेखा जैन को प्रत्याशी बनाया था. जिसपर मुस्लिम समुदाय के भारी विरोध के बाद संभागीय अपील समिति ने चित्ररेखा का टिकट काटकर राबिया मेमन को यहां से प्रत्याशी बनाया है.
लगाए गंभीर आरोप
सुमित्रा मारकोले ने आरोप लगाया कि 2 दिसंबर को टिकट नहीं मिलने से नाराज राबिया मेमन के पति सलीम मेमन और उनके साथियों ने भाजपा कार्यालय में आकर हंगामा किया और उनके खिलाफ जातिगत अपशब्द कहे.