छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

blind murder in Kanker शारीरिक संबंध नहीं बनाने पर हत्या, पुलिस गिरफ्त में आरोपी - कांकेर पुलिस

कांकेर पुलिस ने अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की है. 12 जनवरी को पुलिस ने ठेलकाबोड़ के पास एक सड़ी गली लाश बरामद किया था. जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई थी. लेकिन शिनाख्ती के बाद जब पुलिस ने मामले की नए सिरे से तफ्तीश की तो सारा घटनाक्रम उजागर हो गया.

blind murder in Kanker
धमतरी में सेक्स से मना करने पर हत्या

By

Published : Jan 23, 2023, 3:38 PM IST

शारीरिक संबंध नहीं बनाने पर हत्या

कांकेर : कांकेर पुलिस ने मावलीनगर ठेलकाबोड़ में महिला की हत्या के मामले में खुलासा किया है. 12 जनवरी को मावलीनगर ठेलकाबोड़ में एक अज्ञात महिला की सड़ी-गली लाश बरामद हुई थी. पुलिस ने अज्ञात महिला की पहचान नीरा साहू निवासी ठेलकाबोड के रूप में किया था. पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने बताया कि '' अज्ञात महिला की पहचान होने के बाद मृतिका से संपर्क रखने वाले लोगों से पुछताछ की गई. मृतिका दिनांक 7 जनवरी को दोपहर में आरोपी निरंजन सेठिया के साथ देखी गयी थी.

निरंजन सेठिया ने उगला राज :निरंजन सेठिया को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया. जिसमें आरोपी ने मृतिका की हत्या करना स्वीकार किया. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मृतिका उसके घर पिछले एक माह से आना जाना करती थी. उसके घर में ही वो शराब पीती थी.इस दौरान कई बार निरंजन ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाएं.

क्यों की हत्या : निरंजन ने बताया कि 7 जनवरी की शाम 7 बजे मृतिका और आरोपी निरंजन सेठिया एक साथ शराब पीकर ठेलकाबोड़ पहाड़ी के रास्ते कोड़ेजुंगा जा रहे थे. तभी रास्ते में आरोपी ने मृतिका से शारीरिक संबंध बनाने के लिये बोला. तब मृतिका और आरोपी के बीच इसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसके कारण आरोपी ने मृतिका को जमीन में पटककर पास में पड़े पत्थर को उसके सिर पर पटककर हत्या कर दी. इसके बाद मृतिका का मोबाइल फोन अपने पास रख लिया जिसका सिम उसने फेंक दिया था.

ये भी पढ़ें- पड़ोसी ने किया महिला पर जानलेवा हमला

पुलिस ने बरामद किया फोन :पुलिस नेघटना में इस्तेमाल पत्थर और मृतिका का मोबाइल फोन, घटना के दौरान आरोपी पहने हुये कपड़े जब्त किए हैं. आरोपी निरंजन सेठिया निवासी पानीडोबीर वर्तमान में अटल आवास कांकेर में रहता है.जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है. कांकेर जिले में हत्या और हत्या के प्रयास के आंकड़ों पर नजर डाले तो हत्या के 2021 में 28 प्रकरण और 2022 में 25 प्रकरण दर्ज किए गए हैं. वहीं हत्या के प्रयास के 2021 में 21 और 2022 में 27 प्रकरण दर्ज किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details