छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

5 सूत्रीय मांगों को लेकर किसानों का हल्लाबोल, शासन को दिया अल्टीमेटम - पखांजूर में धान खरीदी पर प्रदर्शन

किसानों ने 5 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. तहसीलदार के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.

Demonstration on 5-point demands of farmers in Pakhanjur
5 सूत्रीय मांग को लेकर किसानों का प्रदर्शन

By

Published : Dec 22, 2019, 6:05 PM IST

Updated : Dec 22, 2019, 6:49 PM IST

पखांजूर/कांकेर: किसानों ने फसल को लेकर परेशानी की वजह से 5 सूत्रीय मांग लेकर रविवार को धरना प्रदर्शन किया. इसके चलते वे अब सड़कों पर उतर आए हैं. बता दें शासन ने एक दिसंबर से धान खरीदी शुरू की है, जिसमें किसानों के धान बिक्री का आज तक पैसा नहीं मिला है.

5 सूत्रीय मांग को लेकर किसानों का प्रदर्शन

किसानों की मांग है कि, '10 दिन के भीतर उन्हें भुगतान किया जाए. पंजीयन में पटवारी की गड़बड़ी की जांच कर कार्रवाई की जाए. संचालक की ओर से टोकन देने में आनाकानी पर कार्रवाई की जाए. वहीं सरकार ने 2500 रुपए बोनस देने का जो वादा किया है, उसे जल्द अमल में लाया जाए. बारदाना में कमी उसे पूरा किया जाए'.

पढ़ें-ओडिशा के 43 मजदूरों को आंध्र ले जा रहा था दलाल, छत्तीसगढ़ पुलिस ने रोका

इन सभी मांग को लेकर किसानों ने रविवार को मरोड़ा में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर तहसीलदार के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की. जल्द मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.

Last Updated : Dec 22, 2019, 6:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details