छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

विभिन्न मांगों को लेकर आदिवासियों का प्रदर्शन, मांगें पूरी नहीं होने पर दिया अल्टीमेटम

कांकेर में सोमवार को सर्व आदिवासी समाज छत्तीसगढ़ ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया.

demonstration of tribals
आदिवासियों का प्रदर्शन

By

Published : Jul 19, 2021, 10:33 PM IST

Updated : Jul 20, 2021, 12:32 PM IST

कांकेर: सर्व आदिवासी समाज छत्तीसगढ़ के आह्वान पर सर्व आदिवासी समाज और युवा संगठन ब्लॉक के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया. धरना प्रदर्शन में सिलगेर गोलीकांड के मृतकों को मुआवजा देने की मांग की.

आदिवासियों का प्रदर्शन

बस्तर संभाग में नक्सली समस्या का समाधान, भानुप्रतापपुर के कन्हैयालाल गावडे की जमीन खरीदी बिक्री की सही जांच. गढिया पहाड़ (स्थानीय निवासियों की आराध्य पहाड़ी) को छेड़छाड़ न करें. आदिवासी के नाम पर फर्जी जाति प्रमाण- पत्र धारियों पर उचित कार्रवाई. आदिवासी समाज की लड़कियों को बहला फुसलाकर गैर आदिवासी द्वारा शादी करने वालों पर कार्रवाई. अन्य मुद्दों व 13 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालिन धरना प्रदर्शन का आगाज किया और इस प्रदर्शन में युवा प्रभाग के सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

क्या है आदिवासियों की मांग ?

सुकमा के सिलगेर के मृतकों के परिजन को 50 लाख और घायलों को 5 लाख और परिवार के एक सदस्य को योग्यतानुसार शासकीय नौकरी दी जाए. बस्तर संभाग की नक्सल समस्या पर स्थायी समाधान के लिए सभी पक्षों से समन्वय स्थापित कर स्थाई समाधान और राज्य सरकार द्वारा शीघ्र पहल करें.

पदोन्नति में आरक्षण के संबंध में जब तक माननीय उच्च न्यायालय के स्थगन समाप्त नहीं हो जाता. तब तक किसी भी हालत में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित पदोन्नत रिक्त पदों को नहीं भरे जाने की मांग. शासकीय नौकरी में बैकलॉग और नई भर्तियों पर आरक्षण रोस्टर लागू किया जाए.

पांचवी अनुसूची क्षेत्र में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती में मूलनिवासियों की शत- प्रतिशत आरक्षण लागू किया जाए. संभाग एवं जिलास्तर पर भर्ती कराया जाए.

प्रदेश में खनिज उत्खनन के लिए जमीन अधिग्रहण की जगह लीज में लेकर जमीन मालिक को शेयर होल्डर बनाए जाए. गांव की सामुदायिक गौण खनिज का उत्खन्न एवं निकासी का पूरा अधिकार ग्राम सभा को दिया जाए. ग्राम सभा के द्वारा स्थानीय आदिवासी समिति के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को खनिज पट्टा दिया जाए.

फर्जी जाति मामले में दोषियों पर कार्रवाई की जाए. छत्तीसगढ़ राज्य के 18 जनजातियों की मात्रात्मक त्रुटि में सुधार किया जाकर उन्हें जाति प्रमाण पत्र जारी किया जाए. अनुसूची में उल्लेखित जनजातियों का जाति प्रमाण - पत्र जारी नहीं करने वाले संबंधित अधिकारी पर दंडात्मक कार्रवाई किया जाए. छात्रवृत्ति योजना में आदिवासी विद्यार्थियों के लिए आय की 2.50 लाख की पात्रता सीमा समाप्त किया जाए.

आदिवासी समाज की लड़कियों से अन्य गैर आदिवासी व्यक्ति से शादी होने पर उक्त महिला को जनजाति समुदाय के नाम से जारी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर जनप्रतिधिनित्व, शासकीय सेवा तथा जनजाति समुदाय की जमीन खरीदी पर रोक लगाने के लिए संबंधित अधिनियमों में आवश्यक संशोधन किया जाए.

वन अधिकार कानून 2006 का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करवाया जाए. पेसा कानून की क्रियान्वयन नियम तत्काल बनाकर अनुपालन सुनिश्चित करवाया जाए.

अनुसूचित क्षेत्रों में ग्राम पंचायतों को नियम विरुद्ध नगर पंचायत बनाया गया है. इन नगर पंचायतों को विखण्डित कर दोबारा से ग्राम पंचायत में परिवर्तित किया जाए. 13 बिन्दुओं पर राज्य सरकार गंभीरतापूर्वक विचार कर 15 दिवस के अन्दर निर्णय कर समाज को समुचित माध्यम से सूचित किया जाए.

Last Updated : Jul 20, 2021, 12:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details