कांकेर:टीवी डिबेट के दौरान बीजेपी प्रवक्ता की ओर से आदिवासी समाज को लेकर की गई टिप्पणी से सियासी कोहराम मच गया है. नराज सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग के अध्यक्ष ने मंगलवार शाम को कांकेर थाने में शिकायत दर्ज कराई. बीजेपी प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास के खिलाफ शिकायत कराते हुए एफआईआर दर्ज करने की भी मांग समाज की ओर से की गई. सर्व आदिवासी समाज ने एफआईआर दर्ज न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है.
FIR दर्ज न हुआ तो करेंगे आंदोलन:सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग अध्यक्ष योगेश नरेटी ने बताया कि "एक निजी टीवी चैनल के डिबेट के दौरान बीजेपी प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने सर्व आदिवासी समाज को एक विशेष धर्म का दलाल कहा है. इससे समाज और मुझे आघात पहुंचा है. मेरी भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया है. सर्व आदिवासी समाज को राजनैतिक पार्टी के प्रवक्ता द्वारा आपत्तिजनक शब्द कहा गया है. इसीलिए कांकेर थाने में एफआईआर के लिए शिकायत की गई है. अगर एफआईआर दर्ज नहीं होती है तो समाज आंदोलन करेगा."