छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Korar Road Accident Inside Story: 9 दिन बाद था ईशान का जन्मदिन, और आ गई बुरी खबर

कोरर सड़क हादसा जिसने कई परिवारों को जीवन भर का दर्द दिया है. जिसका इलाज ना तो किसी डॉक्टर के पास है और ना ही किसी दवा से इसे ठीक किया जा सकता है. जिस बेरहम वक्त ने इन परिवारों को चोट पहुंचाई है शायद वही वक्त ही आने वाले दिनों में इनके दुखों को कम कर सके. लेकिन जिगर के टुकड़ों को खो देने का गम सिर्फ वहीं परिवार जान सकता है. जिनके ऊपर ये विपदा आई हो.इस हादसे में एक बच्चे ईशान ने भी दम तोड़ा. जिसका जन्मदिन इसी महीने आने वाला था.

Korar Road Accident Inside Story
9 दिन बाद था ईशान का जन्मदिन

By

Published : Feb 10, 2023, 7:24 PM IST

कांकेर : कोरर सड़क हादसे में सात परिवारों के चिराग बुझ चुके हैं. शुक्रवार को नम आंखों से दिवंगत बच्चों को आखिरी विदाई दी गई. सिर्फ परिवार ही नहीं बल्कि पूरा कोरर क्षेत्र इस सड़क हादसे को लेकर गमगीन है. इस हादसे में 7 बच्चों की मौत हुई है. उन्हीं में से एक बच्चा था ईशान मंडावी. होनहार ईशान मंडावी का हादसे के 9 दिन बाद यानी 18 फरवरी को जन्मदिन था.लेकिन उसे नहीं पता था कि जन्मदिन वाले दिन उसके घर में मातम पसरा होगा.


9 दिन बाद था ईशान का जन्मदिन :बनोली निवासी बिसंबर मंडावी के पुत्र ईशान मंडावी का 18 फरवरी को जन्मदिन था. ईशान पांच साल का होने वाला था.दो भाईयों में सबसे बड़ा ईशान ही था. छोटा भाई अभी आठ माह का है. ईशान मंडावी की मौत की खबर परिजनों को गांव से कोरर जाने वाले एक व्यक्ति ने दी. बनोली गांव में नेटवर्क की समस्या रहती है. सूचना मिलते ही परिवार के लोग बदहवास हालत में जिला अस्पताल पहुंचे.

सीआईडी बनना चाहता था ईशान :मां बाप अक्सर अपने बच्चों से पूछते हैं कि बड़ा होकर आप क्या बनोगे. इस सवाल का जवाब जब भी ईशान से पूछा जाता तो वो सीआईडी बनने की बात कहता. माता पिता ने ईशान को पलकों पर रखकर बड़ा किया था. ठीक उसी तरह जिस तरह से एक छोटे से पौधे को सींचकर हर आपदा से बचाते हुए बड़ा किया जाता है. बुधवार के दिन भी ईशान हंसता खेलता अपने दोस्तों के साथ स्कूल गया था. लेकिन वापस आई उसकी मौत की खबर.ईशान के जाने का गम पूरे परिवार समेत गांव को है. ईशान के गांव में चारों तरफ मातम पसरा है.

ये भी पढ़ें-एक साथ उठी सात मासूमों की अर्थी

पुलिस की गिरफ्त में हादसे का आरोपी :कोरर हादसे में आरोपी ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ट्रक ड्राइवर का नाम दीपक साहू है. जो कांकेर में ही छिपा था. आरोपी दीपक बेमेतरा जिले के मारो नांदघाट गांव का रहने वाला है. हादसे से पहले वो ट्रक से सीमेंट खाली करके वापस लौट रहा था. तभी रास्ते में कोरर में उसने स्कूली बच्चों से भरे ऑटो को जोरदार टक्कर मारी. इस दर्दनाक हादसे में 7 स्कूली बच्चों की मौत हुई. एक बच्चा रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में भर्ती है. उसकी हालत बहुत नाजुक है. वह जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details