कांकेर : कांकेर जिले अंतर्गत धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र आमाबेड़ा अंतर्गत बेलोंडी बालिका आश्रम के एक छात्रा की मौत हो (Death of a student of Balika Ashram Belondi ) गई. गुरुवार शाम छात्रा को दस्त होने पर आमाबेड़ा अस्पताल में भर्ती कराने ले जाया जा रहा था. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही छात्रा की मौत हो गई. मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. स्वास्थ्य विभाग जांच में जुटा हुआ है.
कांकेर के आमाबेड़ा बेलोंडी बालिका आश्रम में छात्रा की मौत - Kanker district
कांकेर के बेलोंडी बालिका आश्रम में उल्टी दस्त की शिकायत के बाद एक छात्रा की मौत हो गई है.ये इलाका धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र आमाबेड़ा में आता है.
गौरतलब हो कि आमाबेड़ा के बेलोंडी में स्थित बालिका छात्रावास में पहली की छात्रा संतोषी गावड़े को दस्त की शिकायत आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराने ले जाया जा रहा था.लेकिन रास्ते में ही छात्रा की मौत हो गई. मृत बालिका के परिजन मौके पर पहुंचे हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग पूरे मामले की जांच कर रही है. ॉ
विदित हो कि अगस्त महीने में ही कांकेर के पखांजूर के बालक छात्रावास में 14 बच्चे बीमार पड़ गए थे.इन बच्चों को पखांजूर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बताया गया था कि बच्चों को बीते पांच दिनों से उल्टी और दस्त हो रहा था. जिसके बाद हॉस्टल अधीक्षक की सूचना पर इन बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.