कांकेर:पखांजूर के पी.व्ही-19 गांव में खेल-खेल में सांप के गले लगाना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया. सांप का खेल दिखाने आये एक सपेरे ने खेल-खेल में जहरीले सांप को सुरेश मंडल के गले में डाल डिया. इसी दौरान सांप ने सुरेश मंडल को काट लिया.
सर्पदंश से एक व्यक्ति की मौत सांप काटने के बाद सुरेश मंडल को आनन-फानन में अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद ग्रामीणों ने सपेरे को पकड़ उसकी जमकर पिटाई कर दी.
आनन-फानन में पहुंचाया अस्पताल
ग्रामीणों ने बताया कि सपेरा खेल दिखा रहा था, इसी दौरान उसने सुरेश मंडल को अपने पास बुलाया और उसके गले में जहरीले नाग को डाल दिया. ग्रामीण जब तक संभल पता सांप ने उसे डंस लिया. जिसके बाद उसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
पढ़ें: ETV ETV ETV बारिश ने दे दी दस्तक, फिर खतरे के बीच स्कूलों में बैठेंगे बच्चे
सपेरे की जमकर पिटाई
सुरेश मंडल की मौत से गुस्साये ग्रामीणों ने सपेरे की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद ग्रामीणों ने सपेरे को पुलिस को सौंप दिया. मामले में पखांजुर थाना प्रभारी शरद दुबे ने बताया कि सपेरे से पूछताछ की जा रही है. इसके बाद मामले में विधिवत कार्रवाई की जाएगी.