कांकेर:छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के मनकेसरी डैम में डूबने से युवक की मौत हो गई. युवक दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने डैम पहुंचा था. इसी दौरान ये हादसा हो गया. घटना बुधवार शाम की है. युवक के डूबने के बाद देर शाम तक डेम में गोताखोरों ने युवक को तलाश किया. लेकिन कहीं पता नहीं चला. गुरुवार सुबह गोताखोरों ने युवक का शव बरामद किया. युवक की असमय मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. कांकेर पुलिस शव मिलने के बाद आगे की कार्रवाई कर रही है.
कांकेर के मनकेसरी डैम में पिकनिक मनाने गए युवक की डूबने से मौत - कांकेर में डैम में युवक डूबा
कांकेर के मनकेसरी डैम में युवक की डूबने से मौत हो गई. युवक दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था. इसी दौरान चट्टान पर से पैर फिसल गया और युवक डूब गया.
कांकेर के मनकेसरी डैम में डूबने से मौत: बुधवार शाम रामनगर निवासी फरीद कुरैशी अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने कांकेर थानाक्षेत्र के मनकेसरी डैम पहुंचा था. इसी दौरान दोस्तों के साथ मौज मस्ती के बीच फरीद एक बड़ी चट्टान के ऊपर चला गया. पैर फिसलने से वह गहरी खाई में चला गया.
गोताखोरों को बुलाकर रेस्क्यू: दोस्तों ने युवक के गहरी खाई में डूबने की सूचना परिजनों और पुलिस को दी. तुरंत परिजनों के साथ ही पुलिस भी मौके पहुंची. गोताखोरों को बुलाकर रेस्क्यू शुरू किया गया. दो घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद भी बुधवार को युवक का कुछ पता नहीं चला. गुरुवार सुबह दोबार सर्च ऑपरेशन करने के दौरान फरीद कुरैशी का शव मिला.
दुर्ग में तालाब में नहाने गए नाबालिग की डूबने से मौत, ईद पर पसरा मातम