कांकेर : कांकेर जिले अंतर्गत कोरर थाना अंतर्गत ग्राम किशनपुरी में पड़ोसी ने महिला पर टांगिया से जानलेवा हमला किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार किशनपुरी के आरोपी पीला राम कोरेटी ने पड़ोस में रहने वाली महिला रामशिला मरकाम पर टंगिया से जानलेवा हमला किया. घायल महिला के बेटे ने बताया कि 'पड़ोस में रहने वाला आरोपी लंबे समय से किसी न किसी बात को लेकर विवाद करता रहता है.'
kanker crime news : पड़ोसी ने महिला पर किया जानलेवा हमला - कोरर थाना क्षेत्र
कांकेर के कोरर थाना क्षेत्र में एक पड़ोसी ने महिला पर जानलेवा हमला कर दिया. मामूली विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी ने टंगिया से महिला पर वार कर दिया. हमले के बाद महिला को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
कैसे हुआ विवाद :पड़ोसीसुबह भी ड़ाई कर रहा था. बात बढ़ने पर टंगिया लेकर आया. महिला को अकेले देख टांगिया से सिर पर हमला किया. घायल महिला का बेटा घर के अंदर था. महिला के आवाज देने पर बाहर निकला. घायल महिला को जिला अस्पताल लाया गया. महिला के सिर में गहरी चोट होने की वजह से रायपुर रेफर किया गया है.
क्यों हुआ विवाद : कोरर थाना प्रभारी रविशंकर साहू ने बताया कि ''घायल महिला का घर की बाड़ी को घेरे जाने को लेकर पुराना विवाद था. महिला की जमीन पर बाड़ी घेरने से सुबह से विवाद चल रहा था. ताना भी दिया जा रहा था, जिससे आवेश में आकर आरोपी ने महिला के ऊपर टंगिया से वार कर दिया. कांकेर जिले में हत्या और हत्या के प्रयास के आंकड़ों पर नजर डालें तो हत्या के 2021 में 28 प्रकरण और 2022 में 25 प्रकरण दर्ज किए गए हैं. हत्या के प्रयास के 2021 में 21 प्रकरण और 2022 में 27 प्रकरण दर्ज किए हैं.''
ये भी पढ़ें-कांकेर की सीमा पर पुलिस नक्सली मुठभेड़
साल की शुरुआत में दो हत्या : 2023 के जनवरी महीने में ही कांकेर में दो बड़ी हत्या की वारदात सामने आई है. कांकेर के घोटिया में 2 सगे बेटों सहित अन्य ने अपने ही बाप को मौत के घाट उतार कर शव को पेड़ में टांग दिया था. कांकेर जिले के ही पखांजुर क्षेत्र में शराब के कारण बेटे ने अपने बाप की डंडे से मारकर हत्या कर दी थी.