छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

VIDEO: पहले मांगे 50 हजार, नहीं देने पर किया ये काम - Deadly attack on supervisor

कांकेर के लखनपुरी में एक सुपरवाइजर पर आरोपी दिलीप शर्मा ने पत्थर से हमला कर दिया. हमले में सुपरवाइजर को गंभीर चोट आई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

fatal attack on supervisor
सुपरवाइजर पर जानलेवा हमला

By

Published : Aug 16, 2021, 4:01 PM IST

Updated : Aug 17, 2021, 9:31 AM IST

कांकेर: लखनपुरी में एक युवक ने सुपरवाइजर पर पत्थर से हमला कर दिया. पत्थर से हमले का वीडियो सामने आया है. चारामा थाना प्रभारी रविशंकर साहू के अनुसार चारामा विकासखंड के अंतर्गत लखनपुरी औधौगिक क्षेत्र में डंप रेत के कारोबार के हिसाब किताब कार्य में लगे सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह, रोजाना की तरह अपना काम कर रहा था. तभी नशे में धुत आरोपी दिलीप शर्मा, सुपरवाइजर से 50 हजार रुपये की मांग करने लगा. जब सुपरवाइजर ने पैसे देने से इनकार किया तो आरोपी ने दिलीप शर्मा ने पत्थर से जानलेवा हमला कर दिया गया. जिसमें सुपरवाइजर गंभीर रुप से घायल हो गए.

बीजापुर में दो नक्सली गिरफ्तार, पुलिस कैंप पर हमले में थे शामिल

घटना के बाद सुपरवाइजर ने अपने ऊपर हुए हमले की शिकायत थाने में की. पुलिस ने जान से मारने की नियत से आरोपी हमलावार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. बता दें कि कांकेर में रेत का भंडारण किया जाता है. रेत उत्खनन से लेकर परिवाहन के दौरान आपसी रंजिश और मारपीट के मामले सामने आते रहते हैं.

Last Updated : Aug 17, 2021, 9:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details