छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर: गुड़ में मिला मरा हुआ मेढ़क, सोसायटी से लिया था गुड़

सरकारी राशन दुकानों से मिलने वाले गुड़ में मरा हुआ मेढ़क मिला है, जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीण सरकारी राशन विक्रेता पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं.

dead-frog-found-inside-jaggery-purchased-from-fair-price-shop-in-kanker
गुड़ में मिला मरा मेढ़क

By

Published : May 8, 2020, 3:45 PM IST

Updated : May 8, 2020, 4:48 PM IST

कांकेर:चारामा ब्लॉक के भैंसाकट्टा में गरीबों को सरकारी राशन वितरित किया गया था. जहां से एक महिला ने चावल-दाल के साथ गुड़ भी खरीदा था. गुड़ में मरा हुआ मेढ़क निकला है. गांववालों में इसे लेकर नाराजगी है.

गुड़ में मिला मरा मेढ़क

कांकेर: रविवार को कंपलीट लॉकडाउन से चिंता में व्यपारी, दुकान बंद रखने का फरमान

जानकारी के मुताबिक चारामा के भैसाकट्टा की रहने वाली सुब्रोतिन निषाद मार्च महीने में गांव के शासकीय उचित मूल्य की दुकान से चावल और 2 किलो गुड़ लेकर आई थी. सुब्रोतिन1-1 किलो गुड़ के दो ढेले लेकर आई थी, लेकिन एक ढेला खत्म होने पर उसने दूसरा ढेला तोड़ा, तो गुड़ से मरा हुआ मेंढक निकला. उसने इसकी जानकारी गांव के पंच और उपसरपंच को दी.

गुड़ में मिला मरा मेढ़क

कांकेर: नक्सलियों के मददगार जनपद सदस्य और नक्सली कमांडर का भाई गिरफ्तार

ग्रामीणों में आक्रोश

बता दें कि सरकारी राशन दुकानों में लापरवाही से बांडाटोला पंचायत के ग्रामीणों में आक्रोश है. उनका कहना है कि राशन का स्तर अब बद से बदतर होता जा रहा है.

Last Updated : May 8, 2020, 4:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details