कांकेर:चारामा ब्लॉक के भैंसाकट्टा में गरीबों को सरकारी राशन वितरित किया गया था. जहां से एक महिला ने चावल-दाल के साथ गुड़ भी खरीदा था. गुड़ में मरा हुआ मेढ़क निकला है. गांववालों में इसे लेकर नाराजगी है.
कांकेर: रविवार को कंपलीट लॉकडाउन से चिंता में व्यपारी, दुकान बंद रखने का फरमान
जानकारी के मुताबिक चारामा के भैसाकट्टा की रहने वाली सुब्रोतिन निषाद मार्च महीने में गांव के शासकीय उचित मूल्य की दुकान से चावल और 2 किलो गुड़ लेकर आई थी. सुब्रोतिन1-1 किलो गुड़ के दो ढेले लेकर आई थी, लेकिन एक ढेला खत्म होने पर उसने दूसरा ढेला तोड़ा, तो गुड़ से मरा हुआ मेंढक निकला. उसने इसकी जानकारी गांव के पंच और उपसरपंच को दी.