कांकेर :माकड़ी सिंगराय में महिला की सड़ी गली लाश मिली है. महिला पिछले डेढ़ महीने से लापता थी. ग्रामीण जब सुबह जंगल गए तो पेड़ पर महिला का सिर लटका हुआ देखा. जिसके बाद सूचना पुलिस को दी गई.पुलिस ने सूचना मिलने के बाद फॉरेंसिक टीम के साथ मौके का मुआयना किया. वहीं महिला की शिनाख्त होने के बाद उसके पति से पूछताछ की गई. जहां उसने बताया कि उसकी पत्नी, विवाद के बाद 12 फरवरी को घर से निकली थी. एक हफ्ते तक तलाशने के बाद पुलिस में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था.
Kanker : लापता महिला का जंगल में मिला शव - पांडरवाही
कांकेर के माकड़ी सिंगराय में पिछले डेढ़ महीने से लापता महिला का शव मिला है. कांकेर पुलिस थाने में महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी. लेकिन अब उसका शव मिला है. Kanker crime news
कहां मिला शव :माकड़ी सिंगराय में पेड़ पर महिला का शव रस्सी के सहारे लटका था. महिला के शरीर को जानवरों ने खा लिया था. रस्सी पर केवल उसका सिर ही था.जब ग्रामीण जानवरों को चराने के लिए मौके पर पहुंचे तो, उन्होंने रस्सी से लटका एक सिर दिखा. वहीं पुलिस ने सूचना मिलने के बाद महिला के बचे हुए भाग को पीएम के लिए जिला अस्पताल लाया. जहां महिला की शिनाख्त पांडरवाही निवासी जानकीबाई मरकाम के रूप में हुई. जिससे पुलिस को अब केस सुलझाने में आसानी होगी.
ये भी पढ़ें-प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के नाम पर ठगी करने वाले अरेस्ट
कांकेर पुलिस ने गुम इंसानों के लेकर चलाई है मुहिम :कांकेर पुलिस को मार्च 2023 तक गुमशुदगी के मामलों को निपटाने में काफी सफलता मिली है. अब तक साल की शुरुआत से 21 लोगों की गुमशुदगी की जानकारी पुलिस को मिली थी. जिनकी रिपोर्ट के बाद पुलिस ने 17 लोगों को बरामद किया है. वहीं 4 गुम इंसानों की तलाश की जा रही है.