छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर के चारामा में मिला तेंदुए का शव , कुए में डूबने से मौत की आशंका - Kanker Forest Department

कांकेर के चारामा में तेंदुए का शव मिला है. यह शव एक कुएं से बरामद किया गया है. यह अनदेशा लगाया जा रहा है कि कुएं में डूबने से तेंदुए की मौत हुई है.

तेंदुआ का शव बरामद
तेंदुआ का शव बरामद

By

Published : Dec 6, 2021, 9:49 PM IST

कांकेर:वन परिक्षेत्र चारामा के अंतर्गत ग्राम जैसाकर्रा में खेत से लगे एक कुएं में बीते रविवार को तैरते हुए एक तेंदुए का शव मिला है. ग्रामीणों ने दोपहर को तेंदुए के शव को कुएं के पानी में तैरते हुए देखा. जिसकी जानकारी वन विभाग को दी गई. वन अमला मौके पर पहुंचकर तेंदुए के शव को कुएं से बाहर निकला. डॉक्टरों ने उसका स्वास्थ्य परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें:School Education Department में 14,580 पदों पर भर्ती के लिए व्यापमं परीक्षाफल सूची की वैधता छह माह फिर बढ़ी

वन विभाग की टीम ने मृत तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम कराकर उसका अंतिम संस्कार वन विभाग के काष्ठागार परिसर में कर दिया. जिले में कई जंगली जीव, जंगल से निकलकर पानी की तलाश में गांवों की ओर पहुंच रहे हैं. कांकेर के रहवासी क्षेत्रों में भी आए दिन तेंदुआ देखने की जानकारी मिलती ही रहती है. जिससे लोगों में दहशत का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details