छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Assembly Elections In Kanker: कांकेर विधानसभा सीट पर वोटिंग पैटर्न समझिए, जानिए तीन चुनावों में यहां वोटिंग ट्रेंड कैसा रहा ? - विधानसभा चुनाव

Assembly Elections In Kanker: कांकेर जिला बस्तर के उत्तरी क्षेत्र में पड़ता है. जिले का अधिकांश हिस्सा नक्सल प्रभावित है. फिर भी यहां के लोग खुल कर वोटिंग करते हैं. आइए एक नजर डालते हैं पिछले चुनावों के आंकड़ों पर...

Assembly Elections In Kanker
कांकेर विधानसभा सीट का सियासी समीकरण

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 16, 2023, 6:22 PM IST

Updated : Oct 16, 2023, 7:08 PM IST

कांकेर: छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर को पहले चरण के मतदान के दिन 20 सीटों पर चुनाव है. इस बीच बीजेपी ने 85 तो कांग्रेस ने 30 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. पहले चरण के मतदान के दिन छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के 12 सीटों पर मतदान होना है. उत्तर बस्तर में बसा कांकेर जिला नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. बावजूद इसके यहां लोग बढ़चढ़ कर वोट देते हैं.

आइए एक नजर डालते हैं कांकेर जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र के पिछले चुनावों की वोटिंग पैटर्न पर

कांकेर विधानसभा सीट पर वोटिंग पैटर्न समझिए : कांकेर जिले के तीनों विधानसभा सीटों पर साल 2008 के विधानसभा चुनाव में 65.79 फीसद मतदान हुआ था. वहीं, साल 2013 के विधानसभा चुनाव में यहां 78.07 फीसद मतदान हुआ था. साल 2013 के विधानसभा चुनाव में 12.38 प्रतिशत मतदान अधिक हुआ था. वहीं, साल 2018 के विधानसभा में 76.87 प्रतिशत मतदान हुआ. यानी कि 2013 की तुलना 2018 में 2 प्रतिशत मतदान कम हुआ था.

इस बार विशेष पुरनिरिक्षण अभियान के तहत बीएलओ की ओर से घर- घर जाकर नाम जोड़ा गया है. मतदाताओं को मतदान करने के लिए जनजागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. इसके अलावा पूरे छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा 32 नए मतदान केंद्र जिले में बनाए गए हैं. निश्चित ही इस बार कांकेर जिले में मतदान प्रतिशत बढेगा.- प्रियंका शुक्ला, कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी

Kanker Assembly Young Voters: कांकेर विधानसभा के युवा वोटर्स के दिल की बात ETV भारत के साथ
Kanker Assembly Seat: कांग्रेस की पहली लिस्ट में कांकेर से शंकर धुर्वा ने मारी बाजी, शिशुपाल सोरी को ऐसे पछाड़ा
Kanker Rainbow Polling Booth: कांकेर में पहली बार बना रेनबो पोलिंग बूथ, थर्ड जेंडर के जवान होंगे तैनात, जानिए इस मतदान केंद्र की खासियत !

एक नजर पिछले चुनावों के मतदाताओं की संख्या परः

  1. कांकेर जिला के तीनों विधानसभा सीटों पर साल 2008 के विधानसभा चुनाव में कुल 4,45,377 मतदाता थे. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 2.19,764 थी. वहीं, महिला मतदाताओं की संख्या 225613 थी. इस साल चुनाव में कुल 2,93,008 लोगों ने वोट दिया. इनमें पुरुष मतदाता 1,51,399 थे जबकि महिला मतदाता 1,41,609 थे.
  2. साल 2013 के विधानसभा चुनाव में कांकेर जिले में कुल 4,84311 मतदाता थे. इनमें पुरुष मतदाता 2,41236 थे. जबकि महिला मतदाता 2,43,075 थी. इस साल चुनाव में 3,78,108 मतदाताओं ने मतदान किया था. इनमें पुरुष मतदाता 1,89,458 थे. वहीं, महिला मतदाता 1,88,650 थी.
  3. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कांकेर जिले में कुल 5,19,671 मतदाता थे. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 2,55,998 थी. वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 2,63,673 थी. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कुल 3,39,479 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था. इनमें पुरुष मतदाता 1,98,592 थे और महिला मतदाता 2,00887 थे.
  4. वहीं, साल 2023 के विधानसभा चुनाव में कांकेर जिले में मतदाताओं की कुल संख्या 561036 है. इनमें 274222 पुरूष मतदाता हैं. तो वहीं, महिला मतदाताओं की संख्या 286802 है. जिले में12 थर्ड जेंडर मतदाता हैं.
Last Updated : Oct 16, 2023, 7:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details