कांकेर:कांकेर जिले में फिर एक बार फीमेल डॉग और भालू की भिड़ंत का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. दरअसल कांकेर जिला मुख्यालय से 10 किमी दूर लालमाटवाडा गांव में रहने वाले रोशन साहू के घर में पालतू फिमेल डॉग जिसका नाम डेजी है, जंगल से निकलकर घर में घुसे भालू से भिड़ कर उसे खदेड़ दिया. इस तरह पालतू फिमेल डॉग डेजी ने अपनी वफादारी का परिचय देते अपने मालिक की जान बचाई है.
वहीं ग्राम माटवाड़ा लाल में भालू के आतंक से लोग दहशत में है. आए दिन भोजन पानी की तलाश में भालू गांव के रिहायशी इलाको में जा रहा है. भालू के रिहायशी इलाकों में आने की सूचना लगातार वन विभाग को देने के बाद भी विभागीय अमला नदारद हैं. पूरा मामला कांकेर के लालमाटवाड़ा का है. लालमाटवाड़ा के रोशन साहू के घर में शुक्रवार रात एक भालू घुस आया. पूरा परिवार घर में घुसे भालू से सहम गया, लेकिन घर में पालतू फिमेल डॉग जिसका नाम डेजी है वो भालू से भिड़ गया है और परिवार की जान बचाई है.