कांकेर : कांकेर जिले में पिछले चार दिनों से रुक-रुककर मूसलाधार बारिश हो रही है.नदी-नाले उफान पर (Dangerous to take selfie on river bank in Kanker) है. वही क्षेत्र के जलप्रपात भी अपने पूरे शबाब पर है. जहां सैलानी जलप्रपात का लुफ्त उठाने पहुंच रहे हैं, लेकिन जल प्रपात के किनारे सेल्फी खींचना, मस्ती करना कहीं सैलानियों को महंगी ना पड़ जाए. क्योंकि आजकल बारिश के कारण सभी नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. नदियों में तेज बहाव है. ऐसे में थोड़ी सी चूक लोगों के लिए भारी पड़ सकती है.
कहां है खतरा : बता दें कि मलंजकुडुम (River drain in spate in Kanker Malanjakudum) के इस प्राकृतिक नजारे को देखने के लिए आसपास के पर्यटकों भीड़ लगने लगी हैं.लोग झरने के पास नदी में उतर रहे हैं.लेकिन वहां उन्हें रोकने वाला कोई नहीं है. ऐसे ही एक नजारा कांकेर जिला मुख्यालय से 20 किमी दूर मलंजकुडुम जलप्रपात में देखने को मिला. जहां पहुंच रहे सैलानी तेजबहाव जल प्रपात के किनारे सेल्फी लेते और मस्ती करते दिखे. सैलानियों के इस तरह से फोटोबाजी खतरनाक साबित हो सकती है.