छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर: पंचायत चुनाव के लिए मतदान केंद्रों में उमड़ी भीड़, दिव्यांगों ने भी दिया वोट

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए तीन जनपद कांकेर, नरहरपुर, चारामा क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है.

Crowds gathered in polling stations for panchayat elections in kanker
दिव्यांगों ने भी दिया वोट

By

Published : Jan 28, 2020, 12:38 PM IST

कांकेर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए तीन जनपद कांकेर, नरहरपुर, चारामा क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. जिले के सुबह से ही मतदान केंद्रों में ग्रामीण मतदाताओं की भीड़ उमड़ रही है तीन जनपद में कुल 2 लाख 24 हजार 14 मतदाता आज मतदान कर रहे हैं. पुलिस विभाग ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए है, ताकि मतदान शांतिपूर्ण हो सके. नरहरपुर ब्लॉक के कुछ हिस्से नक्सल प्रभावित है, जहां पुलिस ने लगातार सर्च अभियान भी चलाया जा रहा है.

पंचायत चुनाव के लिए मतदान केंद्रों में उमड़ी भीड़, दिव्यांगों ने भी दिया वोट
3 बजे तक मतदान
दोपहर 3 बजे तक मतदान होना है, जिसके बाद वोटों की गितनी भी होगी. सरपंच और पंच चुनाव के नतीजे रात तक आ जाएंगे. जिला पंचायत सदस्य चुनाव के नतीजे 5 फरवरी को घोषित किए जाएंगे.
31 और 3 को भी मतदान
भानुप्रतापपुर और दुर्गुकोंदल में 31 जनवरी जबकि कोयलीबेड़ा और अन्तागढ़ में 3 फरवरी को मतदान होंगे. नक्सल प्रभावित इलाके होने से पुलिस और सुरक्षाबलों ने इन इलाकों में सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details