छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेरः शराब दुकान खुलते ही उमड़ी भीड़ - chhattisgarh today news

कांकेर ग्रीन जोन में शराब की दुकान खुलने पर दुकान के सामने शराब प्रमियों की भीड़ इकट्ठा हो गई. हालांकि शराब स्कैन करने वाली डिवाइस अपडेट नहीं होने के कारण शराब की बिक्री में देर हुई है.

wine shop open
शराब दुकान खुलते ही सुबह से उमड़ी भीड़

By

Published : May 4, 2020, 12:14 PM IST

Updated : May 4, 2020, 2:54 PM IST

कांकेर: केंद्र सरकार के निर्देश के बाद लगभग डेढ़ महीने से बंद पड़ी शराब दुकानें आज सुबह 8 बजे से खुल गई हैं, लेकिन जिले में दुकान खोलने की अधूरी तैयारियों के कारण 9 बजे तक भी शराब की बिक्री शुरू नहीं हो सकी है.

शराब दुकान खुलते ही उमड़ी भीड़
पढ़ें:शराब दुकान खोलने के फैसले का नेता प्रतिपक्ष ने किया विरोध, फैसले को बताया गलत

प्रदेश सरकार ने सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक शराब बिक्री का समय निर्धारित किया है, लेकिन जिले में कलेक्टर केएल चौहान ने सुबह 8 से शाम के 4 बजे तक का समय तय किया है. वहीं डेढ़ महीने तक शराब दुकान बन्द रहने के बाद शराब के मूल्य में 20 से 25 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है. आबकारी विभाग के द्वारा नयी रेट लिस्ट भी दुकान के बाहर चस्पा कर दी गई है.


आबकारी विभाग ने दुकान के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए एक-एक मीटर की दूरी पर मार्क किया है. वहीं आबकारी विभाग ने शराब प्रेमियों को हाथ धोने और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने के बाद ही शराब देने की बात कही है.

आबकारी उप निरीक्षक आर.एस. पैकरा ने बताया कि आबकारी विभाग के कर्मचारी तैनात हैं शासन द्वारा तय नियमों का पालन किया जाएगा, जरूरत पड़ने पर पुलिस की मदद भी ली जाएगी.


Last Updated : May 4, 2020, 2:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details