छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर : नगर पालिका की लापरवाही, रिहायशी इलाके में दी पटाखा दुकानों को अनुमति - कांकेर दिवाली पटाखा दुकान

पालिका ने शहर के बीचों बीच न्यू कम्युनिटी हॉल में पटाखा दुकान लगाने के लिए अनुमति दे दी है. ये एक रिहायशी इलाका है, जहां इस तरह की दुकानें लगने से हादसे की आशंका पैदा हो गई है.

रिहायसी इलाके में पटाखा दुकान

By

Published : Oct 23, 2019, 4:24 PM IST

Updated : Oct 23, 2019, 5:53 PM IST

कांकेर :दीपावली के दौरान नगर पालिका ने रिहायशी इलाके में पटाखा दुकान लगाने की अनुमति दी है, जिससे कभी भी किसी बड़े हादसे की आशंका को नकारा नहीं जा सकता.

रिहायशी इलाके में पटाखा दुकानों को लगाने की अनुमति दी.

न्यू कम्युनिटी हॉल के एक तरफ जिला जेल है तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस अधीक्षत का कार्यालय. इसके ठीक पीछे कृषि विभाग का गोदाम भी है और इससे सटी हुई पूरी बस्ती है. ऐसे में किसी भी तरह की अनहोनी बड़े हादसे का रूप ले सकती है.

इससे पहले मिली स्टेडियम के पटाखा दुकान लगाई जा रही थी, लेकिन अब यहां इंडोर स्टेडियम का काम शुरू होने के चलते प्रशासन ने दुकानों के लिए नई जगह तलाशने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद नगर पालिका ने रिहायशी इलाके में ही पटाखा दुकान लगाने की अनुमति दे दी है, जो कि हादसे की वजह बन सकती है.

सुरक्षा के इंतजाम नहीं

रिहायशी इलाके में पटाखा दुकान की अनुमति देने के बाद यहां किसी भी तरह के सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए हैं. न तो यहां फायर ब्रिगेड की व्यवस्था की गई है, न ही रेत रखी गई है और न ही अग्निशमन यंत्रों की व्यवस्था की गई है. ऐसे में यदि कोई अनहोनी होती है तो इसे बड़ा जान-माल का नुकसान हो सकता है.

पालिका अध्यक्ष का गैर जिम्मेदाराना बयान

मामले में नगर पालिका अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ठाकुर का कहना है कि, 'घटना होनी हो तो वो कहीं भी हो सकती है. पटाखा दुकानों के पास फायर ब्रिग्रेड के साथ सभी तरह की सुरक्षा व्यवस्था कर दी जाएगी'.

Last Updated : Oct 23, 2019, 5:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details