कांकेर :दीपावली के दौरान नगर पालिका ने रिहायशी इलाके में पटाखा दुकान लगाने की अनुमति दी है, जिससे कभी भी किसी बड़े हादसे की आशंका को नकारा नहीं जा सकता.
न्यू कम्युनिटी हॉल के एक तरफ जिला जेल है तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस अधीक्षत का कार्यालय. इसके ठीक पीछे कृषि विभाग का गोदाम भी है और इससे सटी हुई पूरी बस्ती है. ऐसे में किसी भी तरह की अनहोनी बड़े हादसे का रूप ले सकती है.
इससे पहले मिली स्टेडियम के पटाखा दुकान लगाई जा रही थी, लेकिन अब यहां इंडोर स्टेडियम का काम शुरू होने के चलते प्रशासन ने दुकानों के लिए नई जगह तलाशने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद नगर पालिका ने रिहायशी इलाके में ही पटाखा दुकान लगाने की अनुमति दे दी है, जो कि हादसे की वजह बन सकती है.