छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

इश्क, धोखा और सजा के बाद आखिरकार मुकम्मल हुई मोहब्बत - जिला जेल कांकेर

कांकेर में प्रेमी जोड़े की शादी जेल परिसर में धूमधाम से कराई गई. दरअसल, शारीरिक संबंध बनाने और बाद में शादी करने से इनकार करने के आरोप में प्रेमिका ने प्रेमी को जेल भिजवा दिया था. एक बार फिर युवक और युवती की मुलाकात कोर्ट परिसर में हुई. जहां दीपक ने अपनी प्रेमिका से विवाह की इच्छा जाहिर की. दोनों पक्षों की आपसी रजामंदी से विवाह संपन्न कराया गया.युवक 2 नवंबर 2020 से जिला जेल कांकेर में बंदी है.

couple married in district jail
मुकम्मल हुई मोहब्बत

By

Published : Feb 28, 2021, 8:59 PM IST

Updated : Feb 28, 2021, 10:54 PM IST

कांकेर:कहते है प्यार और जंग में सब कुछ जायज होता है. ऐसा ही एक वाकया कांकेर में देखने को मिला. जहां प्रेमी जोड़े की शादी जेल परिसर में धूमधाम से कराई गई. दरअसल,शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और बाद में शादी करने से इनकार करने के आरोप में प्रेमिका ने प्रेमी को जेल भिजवा दिया था. युवती ने प्रेमी से मिले धोखे की शिकायत थाने में दर्ज कराई. जेल जाने के बाद प्रेमी का हृदय परिवर्तन हुआ, वह अपनी प्रेमिका से विवाह के लिए तैयार हो गया. फिर क्या था, दोनों की रजामंदी से जेल परिसर में विवाह संपन्न कराया गया.

इश्क, धोखा और सजा के बाद आखिरकार मुकम्मल हुई मोहब्बत

शहर से सटे एक गांव में 22 वर्षीय युवती का अपने ही गांव के 24 वर्षीय दीपक के साथ पिछले कुछ सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस दौरान दीपक ने अपनी प्रेमिका से विवाह का वादा किया. उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाये. वहीं अक्टूबर-नवंबर 2020 में युवती ने अपने प्रेमी दीपक से विवाह करने को कहा. युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया.

राजेंद्र और घुराई का प्रेम शब्दों के परे, अहसासों की डोर से बना सात जन्मों का रिश्ता

कोर्ट ने सुनी फरियाद

गांव में मामला सामने आने के बाद समाजिक स्तर पर बैठक भी हुई. बैठक में भी युवक ने विवाह करने से इनकार कर दिया. जिसके चलते युवती ने मामले की शिकायत पुलिस थाना कांकेर में दर्ज कराई थी. पुलिस ने प्रेमी दीपक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. जहां से दीपक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. 2 नंवबर 2020 से दीपक जिला जेल कांकेर में बंदी है. दीपक और युवती की मुलाकात कोर्ट परिसर में हुई. जहां दीपक ने अपनी प्रेमिका से विवाह की इच्छा जाहिर की. दोनों के परिजनों में इस बात को लेकर सहमति बनी. दोनाें पक्ष ने न्यायालय में विवाह की अनुमति को लेकर आवेदन प्रस्तुत किया.

दोनों पक्षों की रजामंदी से हुई शादी

न्यायालय ने दोनों पक्षों की सहमति को देखते हुए जेल अधीक्षक को विवाह की तैयारी के निर्देश दिए. जेल अधीक्षक खोमेश मंडावी ने बताया कि न्यायालय के निर्देश और परिजनों के खर्च पर जेल परिसर में विवाह समारोह की व्यवस्था की गई. पुजारी ने जेल परिसर में ही शादी संपन्न कराई. इस दौरान जेल के अफसर मौजूद रहे.

Last Updated : Feb 28, 2021, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details