कांकेर: कोतवाली थाना एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गया है. महादेव वार्ड के पार्षद शादाब खान ने कोतवाली थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक सतेंद्र साहू पर संगीन आरोप लगाए हैं. उन्होंने एक केस के निपटारे के लिए रिश्वत मांगने और टीआई मोरध्वज देशमुख पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. मामले की शिकायत कांग्रेस के पार्षदों ने विधायक शिशुपाल शोरी से की है. विधायक ने मामले में नाराजगी जताते हुए कड़ी कार्रवाई की बात कही है.
महादेव वार्ड के पार्षद शादाब खान ने आरोप लगाया कि वे एक केस को लेकर कोतवाली थाने गए हुए थे. इसी दौरान केस के निपटारे के लिए उपनिरीक्षक सतेंद्र साहू ने उनसे रिश्वत की मांग की. जिस पर उन्होंने टीआई मोरध्वज देशमुख से इसकी शिकायत की. पार्षद शादाब खान ने कहा कि लेकिन टीआई ने उपनिरीक्षक को फटकार लगाने के बजाय उनसे ही दुर्व्यवहार करने लगा. पार्षद को कोतवाली थाने में दोबारा नहीं आने की धमकी भी दी गई है.
कांकेर: झीरम घाटी हमले की जांच पर विधायक शिशुपाल शोरी ने उठाए सवाल
विधायक शिशुपाल शोरी से शिकायत
इसके बाद पीड़ित पार्षद ने अन्य पार्षदों को इसकी जानकारी दी. देर रात पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जितेंद सिंह ठाकुर समेत अन्य कांग्रेस पार्षद कोतवाली थाने पहुंच गए, लेकिन मामले का कोई हल नहीं निकला, जिसके बाद शुक्रवार को कांग्रेस के कभी पार्षदों ने विधायक शिशुपाल शोरी से शिकायत की.