छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना बूस्टर डोज वैक्सीनेशन में कांकेर अव्वल, ऐसे हासिल किया मुकाम - देश में मिला कोरोना का bF7 वैरियंट

कोरोना को लेकर एक बार फिर केंद्र सरकार ने लोगों को आगह कर दिया है. तमाम राज्यों की सरकारें भी हरकत में आ रही है. corona virus update टेस्टिंग सहित वैक्सीनेशन में भी तेजी लाने का कार्य किया जा रहा है. coronavirus today chhattisgarh इस बीच कांकेर जिले ने बूस्टर डोज वैक्सीनेशन में अपना नया कीर्तिमान स्थापित किया है. corona new varient कांकेर जिला 99 प्रतिशत बूस्टर डोज वैक्सिनेशन के साथ पहले पायदान पर है. kanker news update

Kanker reached first position in getting booster dose
बूस्टर डोज लगवाने में पहले पायदान पर पहुंचा कांकेर

By

Published : Dec 24, 2022, 5:50 PM IST

बूस्टर डोज लगवाने में पहले पायदान पर पहुंचा कांकेर

कांकेर:कांकेर कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने बताया कि "कांकेर जिला बूस्टर डोज वैक्सीनेशन में पहले नंबर पर है. यहां अब तक 99 प्रतिशत लोगों ने बूस्टर डोज लगवा ली है. corona virus update जिसके लिए शुरुआत से ही सघन रुप से अभियान चलाकर बूस्टर डोज लगाने की प्रक्रिया आरम्भ की गई थी. coronavirus today chhattisgarh अब जिले में केवल 1 प्रतिशत लोग ही बूस्टर डोज लगवाने से बचे हुए हैं. जिन्हें बूस्टर डोज लगवाने अपील की गई है. corona new varient ताकि संक्रमण से बचा जा सके" kanker news update

देश में मिला कोरोना का bF7 वैरियंट:गौरतलब हो कि देश में कोरोना के नए वैरियंट bF7 ने दस्तक दे दी है. corona vaccination in chhattisgarh जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. राज्यों को कोरोना को लेकर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. छत्तीसगढ़ में भी स्वास्थ्य विभाग कोरोना के नए वैरियंट को लेकर सतर्क हो गया है.



छत्तीसगढ़ में कोरोना से निपटने के क्या हैं मौजूदा इंतजाम: छत्तीसगढ़ महामारी नियंत्रण विभाग के संचालक डॉक्टर सुभाष मिश्रा ने बताया कि "छत्तीसगढ़ में कोरोना का एक भी मरीज वर्तमान में नहीं है. प्रदेश में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं है. बावजूद इसके स्वास्थ्य अमला अलर्ट मोड पर है. पूरी व्यवस्थाएं बंद नहीं की गई है,की कब कहां जरूरत पड़ जाए. हालांकि जो अस्थाई कोरोना सेंटर बनाए गए थे. उसे समाप्त कर दिया गया है. लेकिन जो स्थाई कोरोना सेंटर हैं उसमें कोविड की जांच, उपचार, दावा सब उपलब्ध है. उसको बंद नहीं किया गया है."

यह भी पढ़ें: कांकेर में लड़कियों की जिद ने दिलाई सुदूर अंचल कोयलीबेड़ा में एम्बुलेंस सुविधा

कोरोना टेस्टिंग की छत्तीसगढ़ में क्या है व्यवस्था: डॉक्टर सुभाष मिश्रा ने बताया कि "वर्तमान में जिला अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में कोरोना टेस्टिंग की व्यवस्था उपलब्ध है. इसके अलावा भी अन्य शासकीय अस्पतालों में कोरोना टेस्टिंग की व्यवस्थ है. साथ ही दुरस्त अंचलों में जहा किसी कारण बस कोरोना टेस्टिंग की सुविधा नहीं है. वहां से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों या हमर लैब में सैंपल मंगा कर जांच की व्यवस्था की गई है. मरीज को वहां जाने की जरूरत नहीं है. लेकिन जो घर घर जाकर पहले जांच की जाती थी. या फिर बड़े पैमाने पर कैंप लगाकर कोरोना की जांच की जाती थी वह बंद कर दिया गया है. कोरोना को लेकर केंद्र सरकार के द्वारा जो गाइडलाइन जारी की गई है वह छत्तीसगढ़ में लागू है उसे समाप्त नहीं किया गया है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details