कांकेर:राज्य में आज 18+ को कोविड-19 वैक्सीन लगना है. नक्सल प्रभावित कांकेर जिला में अभी तक वैक्सीन नहीं पहुंची है. केंद्र और राज्य सरकार के बीच खींचतान के कारण वैक्सीनेशन आज जिले में शुरू नहीं हो पाया है. कांकेर के युवा इसको लेकर काफी नाराज हैं. इस उम्र के युवा अपने काम में जिम्मेदारी के कारण घर से बाहर काम करने जाते हैं, जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा युवाओं को होता है. 18+ वालों के टीकाकरण के लिए विभाग ने 3 लाख अनुमानित लक्ष्य तय किया है. स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि शाम तक वैक्सीन शहर में पहुंच जाएगा. जिले में 2 मई से टीकाकरण शुरू किया जाएगा.
30 कार्टन वैक्सीन की खेप पहुंची रायपुर, 2 बजे से शुरू होगा वैक्सीनेशन
1 मई से शुरू होने वाले टीकाकरण अभियान के लिए जिले में अभी तक एक भी पंजीयन सफल नहीं हुआ है. जितने लोगों ने भी प्रयास किया उनको मैसेज अभी तक नहीं मिला है. लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिले में बढ़ते महामारी को देखते हुए इस उम्र के लोगों लगातार पंजीयन करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन साइट क्रैश होने की वजह की पंजीयन नहीं हो पाया है. वैक्सीनेशन अधिकारी ने बताया कि आज 5 हजार लोगों के लिए वैक्सीन मिल रहा है. 2 मई से 18+ वालों का वैक्सीनेशन का कार्य शुरू हो जाएगा. इस बीच 18 प्लस वाले युवा टीकाकरण केंद्र पहुंच रहे हैं.