कांकेर : कोरोना वैक्सीनेशन के शुरू होते ही लोगों ने लापरवाही बरतना शुरू कर दिया है. लोगों के साथ ही अब कई सरकारी और निजी संस्थाओं नियमों का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं. कांकेर जिले के अधिकतर बैंक ATM में सैनिटाइजर का डब्बा गायब है. आलम ये है कि यहां आने वाले लोग हर दूसरे शख्स के उपयोग किए गए मशीन के संपर्क में आ रहे हैं, लेकिन उन्हें अपना हाथ सैनिटाइज करने की सुविधा नहीं मिल रही है. एटीएम में बकायदा उपयोग के पहले व बाद में सैनिटाइजर का उपयोग करने को लेकर एक नोटिस लगाया गया है. ऐसी व्यवस्था किसी एटीएम में नहीं है. ETV भारत ने जब शहर के एटीएम की पड़ताल की तो पाया कि कुछ एटीएम में सैनिटाइजर के बॉटल तो हैं, लेकिन वह भी खाली है. कई एटीएम में सैनिटाइजर की व्यवस्था ही नहीं है.
नियमों का नहीं हो रहा पालन एटीएम में गार्ड भी नहीं है तैनात
शहर में कई निजी और सरकारी बैंकों के एटीएम में गार्ड तैनात नहीं है. जिसके चलते इन एटीएम में न तो शारीरिक दूरी का पालन हो रहा है और न ही एटीएम में पैसे निकालने के लिए बनाए गए सुरक्षा मानकों का. एक साथ कई लोगों के एटीएम में प्रवेश से एक ओर जहां सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन हो रहा है, तो दूसरी ओर एटीएम की प्राइवेसी पर भी खतरा मंडरा रहा है.
CORONA UPDATE: छत्तीसगढ़ के 5 जिलों में एक भी नया केस नहीं
संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं
कोरोना वायरस संक्रमण एक बार फिर देश में अपने पैर पसारने लगा है. जिले में मास्क के प्रयोग को एक बार फिर से अनिवार्य कर दिया गया है. संक्रमण रोकने के लिए सरकार ने सुरक्षित शारीरिक दूरी रखने के निर्देश दिए हैं. इन निर्देशों का पालन कुछ ही जगह पर हो रहा है. शहर के कई सरकारी और प्राइवेट बैंकों के एटीएम में इन नियमों को ताक पर रख दिया गया है. एटीएम में न तो अब सैनिटाइजर रखा जा रहा है और न ही लोगों को शारीरिक दूरी के नियम का पालन कराने के लिए गार्ड ही तैनात हैं. कई एटीएम को तो सैनिटाइज कराना भी बंद कर दिया है. लाकडाउन के दौरान एटीएम में गार्ड तैनात किए गए थे. एटीएम में एक बार में एक ही व्यक्ति को प्रवेश दिया जा रहा था और सैनिटाइजर का उपयोग भी कराया जा रहा था. अब एटीएम में न तो गार्ड तैनात है और न ही सैनिटाइजर.
ग्राहक भी हुए लापरवाह
एटीमए में कोरोना संक्रमण के बचाव के निर्देशों का पालन कराने में जहां कई बैंक प्रबंधन लापरवाह नजर आ रहे हैं, तो वहीं ग्राहक भी लापरवाही बरत रहे हैं. एटीएम का प्रयोग करने पहुंच रहे कई लोगों मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे हैं. ग्राहकों की ये लापरवाही उनके लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है.