कांकेर: जिले में कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण के बाद भी लोगों में लापरवाही कम होने का नाम नहीं ले रहा है. जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकेने के लिए शादी और अन्य कार्यक्रमों में अधिकतम 10 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी है. इसके बाद भी वैवाहिक कार्यक्रमों में अधिक संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं. जिला प्रशासन की टीम ने सोमवार को जिले के 57 विवाह समारोह का आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान कहीं भी कोरोना गाइडलाइन का पालन होते नहीं दिखा. निर्धारित संख्या से अधिक लोगों के विवाह समारोह में शामिल होने पर 2.95 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है.
लॉकडाउन में मजदूरों पर दोहरी मार: घर वापसी के लिए हुए मजबूर
चार-चार लोगों की टीम बनाई गई
शहरी क्षेत्रों में कार्यक्रमों में कोरोना गाइडलाइन की जांच के लिए नायब तहसीलदार कांकेर (ग्रामीण), गेंदलाल साहू, नायब तहसीलदार नीरज बंजारे ने कार्यक्रम का औचक निरीक्षण किया. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रो में राजस्व निरीक्षक पालेश्वर राव तुरकर, राजस्व निरीक्षक संतोष जैन, राजस्व निरीक्षक गजानंद ध्रुव, राजस्व निरीक्षक नीलम तारम ने निरीक्षण किया. इसमें पटवारियों के साथ कांकेर और कोरर थाना से पुलिस बल और कोटवारों के दल ने ग्रमीण क्षेत्रों में कार्यक्रमों में पहुंचकर चालानी कार्रवाई की. साथ ही एसडीएम उमाशंकर बंदे भी पटवारियों और नगर पालिका अमले के साथ लगातार कार्रवाई कर करे हैं.