कांकेर : कांकेर जिले में कोरोना एक बार फिर बेकाबू हो गया है. कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. गुरुवार को जिले में कोरोना के 30 नए मामले पाए गए. जिसमें कांकेर ब्लॉक में 7 मरीज हैं. वहीं भानुप्रतापपुर के 5, चारामा 5, नरहरपुर 8, कोयलीबेड़ा में 5 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. जिले में कुल एक्टिव संक्रमित मरीजों की संख्या 146 है. वहीं 14 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है.
कांकेर में कोरोना मरीजों की संख्या : कांकेर जिले में अब तक 28 हजार 523 कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या है. वहीं 356 लोगों ने अब तक अपनी जान गंवाई है. कोरोना की बढ़ते रफ्तार को देखते हुए जिला प्रशासन ने सतर्कता की अपील की है. बावजूद इसके लोग लापरवाही बरत रहे हैं. मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी अविनाश खरे ने बताया कि सभी लोगों से कोविड 19 से बचाव के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की गई है. मास्क लगाकर घरों से बाहर निकलें. भीड़ वाले इलाके में जाने से बचें. 2 गज दूरी बनाये रखें. साबुन, सेनेटाइजर से बार बार हाथ धोएं.