छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र के सीमावर्ती जंगल लवारी में मिला कुकर बम - Naxalites planted cooker bomb in Lawari forest

छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र की सीमावर्ती पुराडा थाना क्षेत्र अंतर्गत लवारी के जंगल में सुरक्षाबल के जवानों ने एक कुकर बम बरामद किया था.

Cooker bomb found in Chhattisgarh Maharashtra border forest area
कुकर बम

By

Published : Jul 28, 2021, 9:10 AM IST

कांकेर : बुधवार से नक्सलियों का शहीद सप्ताह शुरू होने जा रहा है. जिसके मद्देनजर बड़ी हिंसक घटना को अंजाम देने के लिये नक्सली साजिश रच रहे है. छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र की सीमावर्ती पुराडा थाना क्षेत्र अंतर्गत लवारी के जंगल मे सुरक्षाबल के जवानों ने एक कुकर बम बरामद किया था. जवानों ने बम निष्क्रिय कर नक्सलियो के मंसूबे पर पानी फेर दिया है. घटना के बाद से छत्तीसगढ़ इलाके में भी सुरक्षाबलों ने सर्चिंग बढ़ा दी है.

शहीद सप्ताह में हिंसक वारदात की थी मंशा

नक्सलियों द्वारा प्रति वर्ष 28 से 3 अगस्त की कालावधि में शहीद सप्ताह मनाया जाता है. इस कालावधि में नक्सली ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्र में हिंसक वारदातों को अंजाम देने का प्रयास करते है. वहीं मुठभेड़ में मारे गये नक्सलियों के नाम से जगह-जगह पर शहीद स्मारक तैयार करते हैं. इसके अलावा नक्सली ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्र में मार्ग पर पेड़ गिराकर तथा बैनर और पोस्टर बाजी कर लोगों में दहशत फैलाने का प्रयास करते हैं.

दंतेवाड़ा में सर्चिंग अभियान के दौरान जवानों ने अलग-अलग जगह नक्सली स्मारक किया ध्वस्त

जिला पुलिस हुई सतर्क

कल से शुरू होनेवाले नक्सलियों शहीद सप्ताह के दौरान नक्सली किसी भी तरह की हिसंक वारदातों को अंजाम न दे पाए, इसलिये वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में जवानों द्वारा जिले के जंगल में नक्सल विरोधी अभियान तीव्र किया गया है. साथ ही जिले के सभी पुलिस थाना, उपपुलिस थाना और पुलिस सहायता केंद्रों को सतर्कता बरतने की सूचना भी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details