कांकेरःनगर क्षेत्र में विद्युत पोल का मेंटेनेंस कार्य किया जा रहा है. इस दौरान ठेकेदार सुरक्षा मानकों की पूरी तरह अनदेखी कर रहे है. मेंटेनेंस कार्य में लगे मजदूर बिना सुरक्षा उपकरण पहने ही कार्य कर रहे हैं. ऐसे में थोड़ी भी लापरवाही से जान जोखिम में पड़ सकती है.
सुरक्षा मानकों की हो रही अनदेखी
विद्युत विभाग कन्या शाला, अघन नगर के पास जर्जर हो चुके पोल को बदलने का काम चल रहा है. लेकिन ठेकेदार ने कार्य में लगे मजदूरों को सुरक्षा के नाम पर कुछ भी नहीं दिया है. मजदूरों के पास ना ही सेफ्टी बेल्ट है. न ही हेमलमेट और ग्लव्स. मजदूर जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं.