कांकेर:नक्सलियों के शहरी नेटवर्क का खुलासा हुआ है. पुलिस ने नक्सलियों तक सामान पहुंचाने वाले ठेकेदार को धर दबोचा है. ठेकेदार को कोयलीबेड़ा से गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले भी पुलिस ने नक्लसियों की मदद करने वाले जनपद सदस्य और नक्सली कमांडर के भाई को गिरफ्तार किया था. अबतक कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किए जा चुके हैं. ये सभी नक्सलियों के शहरी नेटवर्क से जुडे हुए हैं.
कोंडागांव: सर्चिंग पर निकले सुरक्षाबलों ने ढूंढा नक्सलियों का अस्थायी ठिकाना
जिले के धुर नक्सल इलाके कोयलीबेड़ा में नक्सलियों और सड़क ठेकेदारों के बीच मध्यस्तता का काम करने वाले ठेकेदार अरुण ठाकुर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार ठेकेदार कोयलीबेड़ा में सड़क निर्माण कंपनी के ठेकेदार अजय जैन,तारस और कोमल वर्मा के भेजे जाने वाले राशन, स्टेशनरी सामान, नक्सली वर्दी और अन्य सामान सीधे नक्सलियों तक पहुंचाता था. गिरफ्तार ठेकेदार बेहद अंदरूनी नक्सल इलाकों में सड़क निर्माण का काम भी कर रहा था.
लगातार हो रही गिरफ्तारी
कांकेर पुलिस ने नक्सलियों को समान पहुंचाने वालों को गिरफ्तार कर 'लाल आतंक' की कमर तोड़ दी है, अब नक्सलियों तक राशन पहुंचाने वाले आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले में अभी और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है.