कांकेर:कांकेर जिले के चारामा थाना अंतर्गत एक आरक्षक ने घर के बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर (constable of Kanker Charama committed suicide) ली. आत्महत्या के कारण का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. आरक्षक चारामा थाना में पदस्थ था. साथ ही चारामा के ही जेसाकर्रा का रहने वाला था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
कांकेर के चारामा थाना के आरक्षक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
चारामा थाना के आरक्षक ने अपने घर के बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर (constable of Kanker Charama committed suicide) दी.
कांकेर के चारामा में आरक्षक ने की खुदकुशी:इस विषय में थाना प्रभारी नितिन तिवारी ने बताया कि चारामा थाना में पदस्थ आरक्षक सतीश उईके ने शनिवार 9 अप्रैल की सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. सतीश वर्तमान में नगर चारामा के वार्ड क्रमांक 07 में स्थित मकान में अपनी पत्नी और 4 साल की बेटी के साथ किराये में रहता था. शुक्रवार को एक केस के सिलसिले में वह रायपुर गया हुआ था. रात को 10 बजे रायपुर से वापस घर लौटा था. अगले दिन 9 बजे परिवार के साथ नाश्ता करने के बाद वह बाथरूम नहाने के लिए गया. जहां 10 मिनट के बाद किसी भी प्रकार की हलचल न होने पर पत्नि ने बाथरूम का दरवाजा खटखटाया. लेकिन दरवाजा नहीं खोलने पर अन्य लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया. देखा तो सतीश कपड़े के फंदे से फांसी पर लटका हुआ था.
तत्काल उसे नीचे उतारकर चारामा अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसका पंचनाम कर पोस्टमार्टम के बाद ग्राम जैसाकर्रा में उसका अंतिम संस्कार किया गया. सतीश की पत्नि वर्तमान मे 06.07 माह गर्भ से है. ऐसे में अचानक आत्महत्या जैसा कदम उठाना समझ से परे है. सतीश के खास दोस्त से लेकर उनके पुलिस स्टॉफ में उसके खास मित्रो ने भी सतीश के उपर किसी भी प्रकार का दवाब या टेंशन नहीं होने की बात बताई. सतीश ने कभी किसी भी प्रकार की बात दोस्तों से शेयर नहीं की. सतीश वर्ष 2013.14 में पुलिस बल में शामिल हुए थे. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है.