कांकेर:देशभर के साथ ही छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस ने सत्याग्रह आंदोलन चलाया. कांकेर में सत्याग्रह आदोलन का नेतृत्व छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने किया. . जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से शहर के पुराने बस स्टैंड में कांग्रेस सत्याग्रह का आयोजन किया गया था. आंदोलन की शुरुआत कांग्रेसियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर फूल अर्पित कर किया. कवासी लखमा ने राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करने को केंद्र सरकार का षड़यंत्र बताया.
कांग्रेस का सत्याग्रह आंदोलन:कवासी लखमा ने कहा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में कन्याकुमारी से कश्मीर तक सत्याग्रह आंदोलन किया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से घबरा गई है. राहुल गांधी ने लोकसभा में अडानी के बारे में पूछा कि अडानी दुनिया के दूसरे नंबर के अमीर कैसे बने. उनके पास कहां से पैसा आया. नरेंद्र मोदी से उनका क्या संबंध है. बीमा कंपनी और बैंकों का पैसा अडानी को दिया गया. ये पूछे जाने पर राहुल गांधी की सदस्यता रद्द कर दी गई.