छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Congress Satyagraha कांग्रेस का सत्याग्रह आंदोलन में लखमा ने कहा- राहुल से डरकर केंद्र ने की कार्रवाई - राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द

Rahul Gandhi disqualified राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करने के खिलाफ कांकेर में कांग्रेस ने एक दिवसीय सत्याग्रह आंदोलन किया. कांग्रेसियों ने शांतिपूर्ण तरीके से महात्मा गांधी के प्रिय भजन वैष्णो जन तो तेने कहिये और रघुपति राघव राजाराम का श्रवण कर अपना विरोध जताया. मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि केंद्र सरकार राहुल से डर गई है. इस वजह से उनपर कार्रवाई की गई.

Congress Satyagraha Movement
कांग्रेस का सत्याग्रह आंदोलन

By

Published : Mar 27, 2023, 8:46 AM IST

Updated : Mar 27, 2023, 11:53 AM IST

कांग्रेस का सत्याग्रह आंदोलन

कांकेर:देशभर के साथ ही छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस ने सत्याग्रह आंदोलन चलाया. कांकेर में सत्याग्रह आदोलन का नेतृत्व छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने किया. . जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से शहर के पुराने बस स्टैंड में कांग्रेस सत्याग्रह का आयोजन किया गया था. आंदोलन की शुरुआत कांग्रेसियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर फूल अर्पित कर किया. कवासी लखमा ने राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करने को केंद्र सरकार का षड़यंत्र बताया.

कांग्रेस का सत्याग्रह आंदोलन:कवासी लखमा ने कहा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में कन्याकुमारी से कश्मीर तक सत्याग्रह आंदोलन किया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से घबरा गई है. राहुल गांधी ने लोकसभा में अडानी के बारे में पूछा कि अडानी दुनिया के दूसरे नंबर के अमीर कैसे बने. उनके पास कहां से पैसा आया. नरेंद्र मोदी से उनका क्या संबंध है. बीमा कंपनी और बैंकों का पैसा अडानी को दिया गया. ये पूछे जाने पर राहुल गांधी की सदस्यता रद्द कर दी गई.

Rahul Gandhi Disqualification: दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस को राजघाट पर 'सत्याग्रह' की अनुमति देने से किया इनकार

पत्रकारों से बातचीत में लखमा ने पीएम पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री ने 55 मिनट तक संसद में बोला लेकिन अडानी के बारे में एक शब्द भी नहीं बोले. राहुल गांधी के सवालों के जवाब पीएम नहीं दे रहे हैं. राहुल गांधी केंद्र की पोल खोलने का काम कर रहे हैं. इसी वजह से राहुल गांधी पर कार्रवाई की गई. लोकतंत्र की हत्या हुई है. जब तक तानाशाही रवैया चलेगा, कांग्रेस पार्टी सत्याग्रह आंदाेलन करेगी.

Last Updated : Mar 27, 2023, 11:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details