कांकेर:जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद पर कांग्रेस ने अपना कब्जा जमा लिया है. कांग्रेस के हेमंत ध्रुव निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए है. उपाध्यक्ष के लिए कांग्रेस के हेमनारायण गजबल्ला ने बीजेपी की तारा ठाकुर को हराया है.
अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस से हेमनारायण गजबल्ला ने नामांकन जमा किया था, वहीं बीजेपी ने नामांकन लेने के बाद जमा नहीं कर कांग्रेस को वॉकओवर दे दिया. कांग्रेस के हेमंत निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हो गए. वहीं उपाध्यक्ष के लिए कांग्रेस से हेमनारायण गजबल्ला के पक्ष में 9 और बीजेपी की तारा ठाकुर के पक्ष में वोट पड़े.