कांकेर: अंतागढ़ टेपकांड मामले में मंतूराम पवार के बयान के बाद कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों में हड़कंप मचा है. दोनों पार्टियों के नेता एक दूसरे पर तरह-तरह के आरोप लगा रहे हैं. इसे लेकर अंतागढ़ के गोल्डल चौक में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और अजीत जोगी का पुतला फूंका गया.
नेताओं के आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू है. वहीं विधायक अनूप नाग ने बीजेपी पर कई संगीन आरोप लगाए हैं. उन्होंने अपने बयान में कहा कि राजनीति की हत्या करने के बाद अब रमन सिंह, राजेश मूणत, अजीत जोगी और अमित जोगी को राजनीति छोड़ देनी चाहिए. मंतूराम के बयान से अंतागढ़ कांड से लेकर झीरम घाटी घटना का मामला साफ हो गया है.
अंतागढ़ चुनावी धांधली एक षड़यंत्र