छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर में किसने कहा, 'कांग्रेस को वोट दोगे तो ऐसी रोड पाओगे'

कांकेर में NH 30 के गड्डे़ पर सियासी सूरत लेने लगे हैं. बीजेपी ने भूपेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जमकर नारेबाजी की.

गड्ढे सियासी
गड्ढे सियासी

By

Published : Sep 15, 2021, 4:49 PM IST

Updated : Sep 15, 2021, 11:04 PM IST

कांकेर: कांकेर से होकर गुजरने वाले NH30 की बदहासल सड़क और गड्डें सियासी रूख लेने लगे हैं. इसे लेकर बीजेपी कार्यकर्याओं ने भूपेश सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान सड़क में जहां गड्डें थे वहां पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए हुए कहा कि 'कांग्रेस को वोट दोगे तो ऐसे ही रोड पाओगे' बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल तिराहे से अपना प्रदर्शन शुरू किया. बीजेपी ने सड़क को लेकर भूपेश के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

कांग्रेस को वोट दोगे तो ऐसी रोड पाओगे

10 का मुर्गा खाओगे तो ऐसी ही रोड पाओगे...

बीजेपी महामंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि नगर के भीतर कई जगहों पर गड्डें इतने बड़े हैं कि उनके कारण बड़ी दुर्घटना कभी भी हो सकती है. उन्होंने सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए सरकार पर निशाना साधा. शहर के मध्य से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग NH बारिश के बाद खस्ताहाल है. बीजेपी नेता ने कहा कि सड़क पर जगह-जगह गड्ड़े हो गए हैं. जिससे यहां से गुजरने वालों को भारी परेशानी हो रही है. लेकिन सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. सड़क पर गड्ड़ों के कारण वाहनों का निकलना मुश्किल हो गया है.

'कांग्रेस को वोट दोगे तो ऐसी रोड पाओगे'

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में युवाओं ने गड्ड़ों से भरी सड़कों के किनारे हाथों में तख्तियां लेकर दारू, मुर्गा खाओगे और 500 में बिक जाओगे तो गीत गाकर अनूठा प्रदर्शन किया था. यह वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हुआ था. उसी प्रदर्शन की तर्ज में कांकेर के बीजेपी नेताओं ने भी गड्ढेदार सड़कों को लेकर नारे लगाए, 'कांग्रेस को वोट दोगे तो ऐसे ही रोड पाओगे के नारे लगाए'

बीजेपी महामंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि नगर के भीतर कई जगहों पर गड्डें इतने बड़े हो गए हैं. जिससे लोग दुर्घटना के शिकार भी हो रहे हैं. शुरूआती बारिश में ही सड़कों के उखड़ जाने से सड़क की गुणवत्ता पर भी सवाल उठने लगे हैं.

ETV Bharat ने उठाई थी प्रमुखता से आवाज

13 दिसम्बर को ईटीवी भारत ने नेशनल हाइवे में गड्डों के कारण हो रही दुर्घटनाओं को लेकर प्रमुखता से आवाज उठाई थी. शहर के दूध नदी पुल से लेकर सिंगारभाट तक सड़कों का बुरा हाल है. पांच किलोमीटर की सड़क में सैकड़ों गड्डें हैं. खासकर संतोषी मंदिर, नए बस स्टैंड, लकड़ी डीपो, ज्ञानी चौक, दंतेश्वरी पेट्रोल पंप, जिला अस्पताल, मेनोनाइट चर्च के पास और अन्य कई जगहों पर सड़कों पर गड्डे हो गए हैं.

Last Updated : Sep 15, 2021, 11:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details