छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नक्सलियों के आगे नतमस्तक है बघेल सरकार: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव - Arun Sao target on Baghel government

दंतेवाड़ा नक्सल हमले के बाद बीजेपी लगातार कांग्रेस पर निशाना साध रही है. बीजेपी का आरोप है कि "कांग्रेस नक्सलियों को कंट्रोल नहीं कर पा रही है". दंतेवाड़ा में शहीद हुए दो जवानों का अंतिम संस्कार भी सही तरीके से नहीं हो पाया.Arun Sao target on Baghel government

allegation of BJP
कांग्रेस पर बीजेपी का निशाना

By

Published : Apr 28, 2023, 7:19 PM IST

अरुण साव का बघेल सरकार पर निशाना

कांकेर :अरुण साव ने दंतेवाड़ा नक्सल हमले को लेकर सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. अरुण साव ने आरोप लगाए हैं कि" जो जवान नक्सली हमले में शहीद हुए हैं.उनके अंतिम संस्कार का इंतजाम भी सरकार ने सही तरीके से नहीं कराया. दंतेवाड़ा नक्सल हमले में शहीद दो जवानों के शव को नक्सलियों ने गांव के अंदर लाने से मना किया था. जिसके कारण गांव में शहीद जवानों का अंतिम संस्कार नहीं किया जा सका". अरुण साव ने कहा कि ''ये काफी दुर्भाग्यजनक है.ये सरकार की विफलता को दिखा रहा है. एक तरफ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कहते हैं कि नक्सली खात्मे की ओर है. वहीं दूसरी ओर ये घटना दिखाती है कि सरकार नक्सलियों के सामने नतमस्तक है.''

सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप :आपको बता दें कि कांकेर में बीजेपी महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई. दो दिवसीय बैठक के अंतिम दिन प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव भी पहुंचे थे. इस दौरान अरुण साव ने आगामी चुनावी तैयारियों के बारे में जानकारी साझा की. अरुण साव ने बैठक में कहा कि ''अब बहनों की आवाज कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए उठेगी. ये कह रहे हैं कि जनता पीना बंद करेगी तो शराबबंदी लागू करेंगे. ये सरासर छत्तीसगढ़ की बहनों के साथ धोखा है. जिन्होंने शराबबंदी के नाम पर कांग्रेस को वोट किया था.''

ये भी पढ़ें- जमीन अधिग्रहण को लेकर आदिवासी समाज का प्रदर्शन

बीजेपी का आरोप :अरुण साव का कांग्रेस सरकार पर आरोप है कि "कांग्रेस प्रदेश की जनता से झूठ बोलने का काम कर रहे हैं. सरकार बनते ही सौ दिनों में शराबबंदी करने का वादा करने वाली, कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री अपने वादे से मुकर गए हैं."

बीजेपी की माने तो छत्तीसगढ़ का विकास बीजेपी के 15 साल के शासन में हुआ है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरेआम वादाखिलाफी कर रहे हैं. अरुण साव के बयान पर अभी कांग्रेस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details