कांकेर :अरुण साव ने दंतेवाड़ा नक्सल हमले को लेकर सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. अरुण साव ने आरोप लगाए हैं कि" जो जवान नक्सली हमले में शहीद हुए हैं.उनके अंतिम संस्कार का इंतजाम भी सरकार ने सही तरीके से नहीं कराया. दंतेवाड़ा नक्सल हमले में शहीद दो जवानों के शव को नक्सलियों ने गांव के अंदर लाने से मना किया था. जिसके कारण गांव में शहीद जवानों का अंतिम संस्कार नहीं किया जा सका". अरुण साव ने कहा कि ''ये काफी दुर्भाग्यजनक है.ये सरकार की विफलता को दिखा रहा है. एक तरफ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कहते हैं कि नक्सली खात्मे की ओर है. वहीं दूसरी ओर ये घटना दिखाती है कि सरकार नक्सलियों के सामने नतमस्तक है.''
सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप :आपको बता दें कि कांकेर में बीजेपी महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई. दो दिवसीय बैठक के अंतिम दिन प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव भी पहुंचे थे. इस दौरान अरुण साव ने आगामी चुनावी तैयारियों के बारे में जानकारी साझा की. अरुण साव ने बैठक में कहा कि ''अब बहनों की आवाज कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए उठेगी. ये कह रहे हैं कि जनता पीना बंद करेगी तो शराबबंदी लागू करेंगे. ये सरासर छत्तीसगढ़ की बहनों के साथ धोखा है. जिन्होंने शराबबंदी के नाम पर कांग्रेस को वोट किया था.''