कांकेर:छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस का कब्जा हो गया है. सावित्री मंडावी ने बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम को 21,171 वोटों से हराया है. इस बड़ी जीत के बाद कांग्रेस खेमे में जश्न का माहौल है.भानुप्रतापपुर उपचुनाव में मिली जीत का श्रेय सीएम भूपेश बघेल ने मनोज मंडावी के विकासकार्यों को दिया है. उन्होंने कहा- सरकार के प्रति लोगों का विश्वास कायम है. जनता का विश्वास कायम है."
भानुप्रतापुर उपचुनाव: कांग्रेस की सावित्री मंडावी जीती - chhattisgarh by election results
Bhanupratappur bypoll counting भानुप्रतापपुर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी को रिकॉर्ड मतों से जीत मिली है. भाजपा के ब्रह्मानंद नेताम दूसरे नंबर पर रहे. सर्व आदिवासी समाज के अकबर राम कोर्राम ने उपचुनाव में प्रत्याशियों को कड़ी टक्कर दी. सीएम भूपेश बघेल ने जीत के बारे में कहा कि जनता का समर्थन बना हुआ है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनने के बाद उपचुनावों में भूपेश सरकार की पांचवीं जीत है.Savitri Mandavi
कौन है सावित्री मंडावी :सावित्री मंडावी रायपुर के कटोरा तालाब में शिक्षक के पद में पदस्थ थी. मनोज मंडावी के निधन के बाद उनकी पत्नी सावित्री मंडावी के चुनावी मैदान में आने के लिए लोग मांग कर रहे थे. इसी बीच चारामा में सीएम कार्यक्रम के दौरान भी सावित्री मंडावी के नाम के नारे लगे थे. जिसके बाद पार्टी ने सावित्री मंडावी को मैदान में उतारा.
कांग्रेस ने लगाई जीत की हैट्रिक: साल 1962 में भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट अस्तित्व में आई थी. कांग्रेस ने छह बार जीत दर्ज की है. 1985 से कांग्रेस के साथ भाजपा भी मैदान में है. दोनों पार्टी के उम्मीदवारों ने लगातार दो बार तो जीत दर्ज की है, लेकिन हैट्रिक कोई नहीं लगा सका है. पहले चुनाव में निर्दलीय रामप्रसाद पोटाई ने कांग्रेस के पाटला ठाकुर को हराया. 1967 के दूसरे चुनाव में प्रजा सोसलिस्ट पार्टी के जे हथोई जीते. 1972 में कांग्रेस के सत्यनारायण सिंह जीते. 1979 में जनता पार्टी के प्यारेलाल सुखलाल सिंह जीत गए. 1980 और 1985 के चुनाव में कांग्रेस के गंगा पोटाई की जीत हुई. 1990 के चुनाव में निर्दलीय झाड़ूराम ने पोटाई को हरा दिया. 1993 में भाजपा के देवलाल दुग्गा यहां से जीत गए. 1998 में कांग्रेस के मनोज मंडावी जीते. अजीत जोगी सरकार में मंत्री रहे. 2003 में भाजपा के देवलाल दुग्गा फिर जीत गए. 2008 में भाजपा के ही ब्रम्हानंद नेताम यहां से विधायक बने. 2013 में कांग्रेस के मनोज मंडावी ने वापसी की. 2018 के चुनाव में भी उन्होंने जीत दर्ज की.
चार सालों में पांचवी बार उपचुनाव: छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार के कार्यकाल में यह पांचवा उपचुनाव है. पहला उपचुनाव दंतेवाड़ा से भाजपा विधायक भीमा मंडावी की हत्या के बाद कराया गया. दीपक बैज के सांसद चुन लिए जाने पर चित्रकोट में नया विधायक चुना गया. अजीत जोगी के निधन से खाली मरवाही विधानसभा और देवव्रत सिंह के निधन से खाली खैरागढ़ में उपचुनाव हुआ. अब पांचवां उपचुनाव भानुप्रतापपुर में हुआ.