कांकेरः कृषि कानून के विरोध में शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम किया. कांग्रेसी कार्यकर्ता 20 की संख्या में पुराना बस स्टैंड और थाने के बीच ढेड़ घंटे तक सड़क जाम करने के लिए बैठे रहे. लेकिन कांग्रेसियों को यह सड़क जाम पूरी तरह से फ्लॉप रहा.
सड़क जाम करने उतरे कांग्रेसी
देश भर में नए कृषि कानून को लेकर अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन चल रहा है. जिले में भी कांग्रेस, केंद्र सरकार के लाए गए कृषि कानूनों का विरोध कर रही है. जिसको लेकर कुछ कांग्रेसी नेता सड़क जाम करने उतरे. कांग्रेस के इस सड़क जाम प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी. कांग्रेस के सड़क जाम प्रदर्शन का कोई खास असर देखने को नहीं मिला. सड़क पर आवागमन चलता रहा और कांग्रेसी कार्यकर्ता बैठे रहे.