कांकेर :जिले के नरहरपुर के बादल गांव में मुख्यमंत्री के भेंटवार्ता कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री साहब " बेचारा के कोई गलती नही" कहने वाली महिला का आखिरकार 72 घंटे बाद त्वरित निराकरण किया (Complaint to CM Bhupesh and problem solved) गया. नरहरपुर निवासी किरणमयी रजक ने अपने निजी खेत में सागौन के पेड़ लगाए थे, जिसे उनके पड़ोसी ने बिना बताए काट लिया और लकड़ी को रख लिया. इस पर महिला ने कलेक्टर से शिकायत की थी. कलेक्टर के निर्देश पर वन विभाग ने काटी हुई लकड़ी को जब्त कर लिया था. वन विभाग की टीम ने जब्त सागौन लकड़ी का बाजार मूल्य 11 हजार रुपए खाते में आने का आदेश कॉपी महिला को सौंपा हैं.
सीएम से की थी शिकायत : महिला ने बताया कि "5 जून को बादल में मुख्यमंत्री जी का भेंटवार्ता कार्यक्रम में मुख्यमंत्री से शिकायत (Visitation program in Badal village of Narharpur) की थी. शिकायत के बाद आज उसका निराकरण हो गया. महिला ने पैसे मिलने की सूचना के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और अधिकारियों को धन्यवाद कहा है. डीएफओ आलोक वाजपेयी ने कहा कि ''नरहरपुर निवासी हीरामणी रजक (Kiranmayi Rajak complained) को सागौन लकड़ी के राशि का भुगतान आज कर दिया गया है. हीरामणी रजक ने बादल के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के समक्ष अपने सागौन लकड़ी के चोरी होने की शिकायत की थी, उनके लकड़ी को वन विभाग ने विक्रय कर हितग्राही को राशि का भुगतान किया.''