छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर: बुजुर्ग महिला के बैंक खाते से 1 लाख 11 हजार पार, शिकायत दर्ज - complaint filed for withdrawal 1 lakh

कांकेर के अंतागढ़ ब्लॉक के ग्राम सरण्डी निवासी सगरू राम ने उनकी पत्नी के खाते से 1 लाख 11 हजार निकाल लिए जाने की शिकायत दर्ज करवाई है.फरवरी माह में एटीएम और पिन चोरी होने की आशंका जताई है.

complaint-filed-in-kanker-for-withdrawal-of-1-lakh-from-old-womans-bank-account
महिला के खाते से 1 लाख निकाले

By

Published : May 10, 2020, 3:33 PM IST

कांकेर:जिले के अंतागढ़ ब्लॉक के ग्राम सरण्डी निवासी सगरू राम ने थाना पहुंचकर उनकी पत्नी के खाते से 1 लाख 11 हजार रुपए निकाल लिए जाने की शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और संबंधित बैंक से संपर्क कर रही है.

महिला के खाते से 1 लाख पार, दर्ज की शिकायत

पीड़ित सगरू राम ने बताया कि अंतागढ़ मेला फरवरी में होता है. उस समय स्कूटी से मेला देखे आए थे. इस दौरान स्कूटी की डिक्की में नया एटीएम कार्ड और पिन बैंक से लेकर रखा था. उसी समय एटीएम और पिन किसी अज्ञात ने चोरी किया होगा. जब पैसों की जरूरत हुई तो पासबुक देखने से पता चला कि लगातार एटीएम से पैसा निकाला गया है. खाता अंतागढ़ नया बसस्टैंड स्थित जिला सहकारी बैंक का है. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और संबंधित बैंक से संपर्क की जा रही है ताकि धोखाधड़ी करने वाले की गिरफ्तारी हो सके.

पढ़ें- कांकेर: गुड़ में मिला मरा हुआ मेढ़क, सोसायटी से लिया था गुड़

संबंधित बैंक से कर रहे संपर्क

थाना प्रभारी ने बताया कि सारी बातें सुनकर केस दर्ज कर लिया गया है और संबंधित बैंक से संपर्क की जा रही है. पीड़ित जब मेला देखने आए थे तभी किसी ने इनके गाड़ी की डिक्की से एटीएम और पिन निकाल लिया होगा. जब पैसों की जरूरत हुई तब इन्हें पैसे निकाल लिए जाने की जानकारी मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details