छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नापजोख में ज्यादा मिलने पर कलेक्टर ने किसान को वापस करवाया 100 ग्राम धान - pakhanjur news collector

कलेक्टर केएल चौहान ने छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर स्थित धान खरीदी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने शासकीय हॉयर सेकंडरी स्कूल और अस्पताल का भी निरीक्षण किया.

collector kl chauhan inspected paddy purchasing center in kanker
कलेक्टर ने किया धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण

By

Published : Dec 11, 2019, 11:40 PM IST

Updated : Dec 12, 2019, 12:02 AM IST

पखांजूर/कांकेर : कलेक्टर केएल चौहान बुधवार को परलकोट दौरे पर रहे. उन्होंने छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा स्थित धान खरीदी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सीमावर्ती मायापुर, कल्याणपुर और गोंडाहूर धान खरीदी केंद्रों पर पहुंचकर बारिकी से जांच की.

कलेक्टर ने किया धान खरीदी केंद्रों का औचक निरीक्षण

कलेक्टर ने किसानों से रू-ब-रू होते हुए केंद्र संचालकों को किसानों के सभी तरह की समस्याओं के तुरंत समाधान के लिए निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान कल्याणपुर धान खरीदी केंद्र में नापतौल में 100 ग्राम धान ज्यादा पाए जाने पर कलेक्टर ने बोरे से 100 ग्राम धान को वापस किसान को देने के लिए कहा.

'अन्नदाता के साथ न हो अन्याय'
उन्होंने केंद्र प्रभारी को कहा कि 'किसी भी अन्नदाता का एक दाना भी अधिक न तौला जाए और प्रत्येक अन्नदाता को उनके मेहनत का एक-एक पायी ससम्मान के साथ दिया जाए.'
कलेक्टर ने अतिसंवेदनशील छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा में जाकर बाहर से आने वाले संदिग्ध वाहनों के सघन जांच का भी आदेश दिया ताकि छत्तीसगढ़ में महाराष्ट्र से आने वाले अवैध धान का खपत न हो सके. साथ ही सभी धान खरीदी केंद्रों में जो छोटी-छोटी त्रुटियां पायी गई है, उन्हें तत्काल दूर करने के लिए प्रभारियों को निर्देशित किया गया है.

स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर
इसके बाद कलेक्टर चौहान शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल गोण्डाहूर पहुंचे जहां उन्होंने बच्चों के बीच पहुंचकर उनकी सोच और कल्पनाओं के बारे में जाना. साथ ही स्कूल में किताबी शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को जनरल नॉलेज, व्यक्तित्व विकास और कार्यकुशलता संबंधी शिक्षा देने के लिए शिक्षकों को निर्देशित किया.

स्कूली बच्चें कलेक्टर को अपने बीच पाकर बेहद खुश दिखे. साथ ही उन्होंने कई सवाल भी किए, जिसका कलेक्टर ने बेहद सरलता से जवाब भी दिया. बच्चों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं संबंधी जानकारी देने के लिए स्वयं ही एक पुस्तक का प्रकाशन किया. जिसे विभिन्न स्कूलों में निःशुल्क वितरण करने का आदेश दिया ताकि बच्चें अपने भविष्य को बेहतर बना सके.

अस्पताल का किया निरीक्षण
कलेक्टर चौहान ने अस्पताल का भी निरीक्षण किया. उन्होंने दवाइयों की स्टॉक को भी देखा और सभी डॉक्टरों को मरीजों के विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए. अस्पताल परिसर में हमेशा साफ सफाई रखने की हिदायत दी.

Last Updated : Dec 12, 2019, 12:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details