पखांजूर/कांकेर : कलेक्टर केएल चौहान बुधवार को परलकोट दौरे पर रहे. उन्होंने छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा स्थित धान खरीदी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सीमावर्ती मायापुर, कल्याणपुर और गोंडाहूर धान खरीदी केंद्रों पर पहुंचकर बारिकी से जांच की.
कलेक्टर ने किसानों से रू-ब-रू होते हुए केंद्र संचालकों को किसानों के सभी तरह की समस्याओं के तुरंत समाधान के लिए निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान कल्याणपुर धान खरीदी केंद्र में नापतौल में 100 ग्राम धान ज्यादा पाए जाने पर कलेक्टर ने बोरे से 100 ग्राम धान को वापस किसान को देने के लिए कहा.
'अन्नदाता के साथ न हो अन्याय'
उन्होंने केंद्र प्रभारी को कहा कि 'किसी भी अन्नदाता का एक दाना भी अधिक न तौला जाए और प्रत्येक अन्नदाता को उनके मेहनत का एक-एक पायी ससम्मान के साथ दिया जाए.'
कलेक्टर ने अतिसंवेदनशील छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा में जाकर बाहर से आने वाले संदिग्ध वाहनों के सघन जांच का भी आदेश दिया ताकि छत्तीसगढ़ में महाराष्ट्र से आने वाले अवैध धान का खपत न हो सके. साथ ही सभी धान खरीदी केंद्रों में जो छोटी-छोटी त्रुटियां पायी गई है, उन्हें तत्काल दूर करने के लिए प्रभारियों को निर्देशित किया गया है.